It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सुबह 8 बजे पहुंची हिंडौली की ईवीएम, सभी स्ट्रांग रूम में सील
By Lokjeewan Daily - 27-04-2024

- लोकसभा चुनाव-2024: दस प्रत्याशियों का भाग्य खुलेगा 4 जून को

लोकजीवन न्यूज सर्विस, भीलवाड़ा

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद रात भर पोलिंग पार्टियां पहुंचती रही। वे तिलक नगर स्थित राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज में इवीएम और चुनाव सामग्री जमा कराती रही। मतदान कर्मचारियों में इन्हें जमा कराने की होड़ रही। सबसे अंत में हिंडौली विधानसभा क्षेत्र की इवीएम आज सुबह 8 बजे पहुंची। सुरक्षा के लिए हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं। वहां 24 घंटे कड़ा पहरा रहेगा। पोलिंग पार्टियों के आने की शुरुआत भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से हुई। इ इसके बाद अन्य विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम आई। ईवीएम व चुनाव में अप्रयुक्त सामग्री को जमा करवाने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में विधानसभा वाइज अलग-अलग काउंटर बनाए गए। जहां कर्मचारियों ने सामग्री जमा की। इस दौरान सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक पवन कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रात एक बजे तक भीलवाड़ा जिले की सभी सात विधानसभा सीटों के बूथों की ईवीएम आ गई। सभी इवीएम को विधानसभा वाइज बने स्ट्रांम रूम में रखवा कर रूम सील करवा दिए गए।

इसके बाद हिंडौली का इंतजार रहा। वहां की ईवीएम आज सुबह 8 बजे पहुंची। इन्हें भी स्ट्रांग रूम में रखवा स्ट्रांग रूम सील कर दिया गया। इसी के साथ भाजपा-कांग्रेस सहित सभी दस प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद होकर सील हो गया। यह 4 जून को मतगणना के बाद खुलेगा।

 

संवीक्षा मीटिंग-कहीं भी गड़बड़ी नहीं, सब कुछ ठीक

इसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक पवन कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, यूआईटी ओएसडी ताहिर मोहम्मद, जिला परिषद सीईओ शिवपाल जाट आदि अधिकारियों के साथ स्ट्रूटनी मीटिंग हुई। इसमें पार्टी प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशी भी थे। इसमें प्रीसाइडिंग ऑफिसर (पीओ) डायरी, माइक्रो ऑब्जर्वर व सेक्टर ऑफिसर की रिपोर्ट सहित संपूर्ण चुनाव की संवीक्षा की गई। किसी भी तरह की गड़बड़ी या पुन: मतदान जैसी स्थिति या गड़बड़ी की रिपोर्ट कहीं से भी नहीं आई।

अन्य सम्बंधित खबरे