It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। शहर में यूआईटी के एक ठेकेदार के दो कर्मचारी बिजली खंभे पर काम करते समय जुगाड़ क्रेन से नीचे गिर पड़े। हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। उधर, हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग पहले जिला अस्पताल की मोर्चरी व बाद में यूआईटी पर जुट गये और मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की। न्यास अधिकारी व पुलिस ने समझाइश के प्रयास किये।
प्रदर्शन कर रहे लोगों में शामिल अवधेश ने कहा कि यूआईटी के ठेकेदार के अधीन आसींद हाल पुलिस लाइन क्षेत्र निवासी हस्तीमल पुत्र शांतिलाल व कमलेश माली काम कर रहे थे। मंगलवार को जौधड़ास फाटक से धूलखेड़ा हाइवे पर काम चल रहा था। हाइड्रो मशीन पर लगी पालकी पर चढक़र हस्तीमल व कमलेश खंभे पर काम कर रहे थे, तभी अचानक हाइड्रो की चेन टूट गई, जिससे हस्तीमल व कमलेश नीचे सडक़ पर जा गिरे। हस्तीमल की हादसे में मौत हो गई, जबकि कमलेश के हाथ फ्रैक्चर हो गये। कमलेश को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया।
ठेकेदार से क्रेन की कर रहे थे डिमांड, जुगाड़ से चल रहा था काम
अवधेश ने आरोप लगाया कि हस्तीमल व कमलेश 10-12 साल से ठकेदार के पास काम कर रहे थे। काम के लिए वे पिछले छह माह से ठेकेदार से क्रेन की मांग कर रहे थे, लेकिन ठेकेदार क्रेन लाने के बजाय जुगाड़ से काम करवा रहा था। इसी के चलते आज यह हादसा हुआ।
मोर्चरी और यूआईटी पर प्रदर्शन कर मांगा मुआवजा
हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी और इसके बाद यूआईटी पर जुट गये। ये लोग मृतक आश्रितों को मुआवजा देने व कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस व यूआईटी अधिकारी समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।
तीन थानों की पुलिस उलझी
ठेकेदार कर्मी की मौत के बाद सबसे पहले प्रताप नगर पुलिस मोर्चरी पहुंची और समझाइश का प्रयास किया। देर बाद जब यह पता चला कि घटनास्थल प्रताप नगर थाने का ना होकर मांडल थाने का है। इस पर मांडल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर जब ये लोग यूआईटी पहुंचे तो वहां सुभाषनगर थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा।
कांग्रेस को ईवीएम की बैटरी पर सवाल उठाने से पहले अपनी बैटरी करनी . . .
2024-10-10 13:01:19
मंत्रियों को एस्कॉर्ट करने का कल्चर खत्म होना चाहिए- किरोड़ी मीण . . .
2024-10-09 12:07:03
अब हर छात्र की होगी 'अपार आईडी', एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी . . .
2024-10-09 12:06:29
36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी . . .
2024-10-10 13:05:11
जयपुर के जनाना हॉस्पिटल में महिला पार्षद नसरीन बानो ने रेजीडेंट ड . . .
2024-10-10 13:03:12
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया : कहा -दूर . . .
2024-10-10 12:58:29