It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा
By Lokjeewan Daily - 28-04-2024

भीलवाड़ा लोकजीवन । भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा की सत्र 2024- 25 की प्रथम साधारण सभा बैठक शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी की अध्यक्षता में भारत विकास परिषद भवन शास्त्री नगर पर रखी गई। बैठक में शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने आगामी माह में किए जाने वाले कार्यक्रमों की चर्चा सदस्यों से की।  सभी सदस्यों से विचार विमर्श करने के बाद आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई । इसी के अंतर्गत संस्था द्वारा किए जाने वाले विभिन्न सामाजिक कार्य जैसे ब्लड डोनेशन कैंप, पक्षी परिंडा  वितरण, विभिन्न विद्यालयों मे निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर, विभिन्न कॉलोनी में निशुल्क बीपी और शुगर जांच, गौशाला में मासिक चारा वितरण, बीमार गायों के उपचार हेतु सहयोग , परशुराम जयंती पर होने वाले आयोजनों में पुष्प वर्षा आदि कार्यों की चर्चा कर उसे अंतिम रूप देकर सदस्यों से सहमति लेकर जिम्मेदारी दी गई।  महिला संयोजिका श्वेता माहेश्वरी ने 18 मई से सात दिवसीय ग्रीष्म कालीन अभिरूची शिविर की योजना के बारे में शाखा को अवगत कराया।
इस बैठक में शाखा के पंकज अग्रवाल, उमेश शर्मा, रमेश अरोड़ा, रमेश दरक,नवीन अग्रवाल, अरविंद कोठारी, नरेश कोठारी, विनित नंदवाना, हरिश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पुष्पेंद्र बंसल, अनुराग वोहरा,Dr. महेश अग्रवाल,अजय सोमानी, दिनेश अग्रवाल,पवन कोठारी, धर्मेंद्र देवनानी, देवानंद फुलवाणी, प्रमोद गोयल,अमित पटवारी, दुर्गा लाल सोनी, सुभाष त्रिपाठी, दिनेश सोनी, आज़ाद मल बोथरा,योगेश मित्तल, बद्री विशाल नंदवाना, चंद्र प्रकाश मैथी, पुनित माहेश्वरी, हितेश तोषनीवाल,मंजु दरक, सुशिला कोठारी,वर्षा मित्तल,शशी बोड़ाना, रेणु तोषनीवाल,सुमन नंदवाना, रितु शर्मा,आदि सदस्य उपस्थित थे।

अन्य सम्बंधित खबरे