It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- शहर मेें 40 स्थानों पर होगी प्रतिमाएं स्थापित
- सांझ ढलते ही मां दूर्गा के पंडालों में खनकेंगे डांडिया
भीलवाड़ा। शहर समेत जिलेभर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। नवरात्रि महोत्सव को लेकर बाजार में तैयारियां शुरू हो गई हैं। नवरात्रा में मंदिरों में विविध आयोजन होंगे। गरबा पंडाल सजेंगे और दशहरे के दिन प्रतिमाओं का विधि विधान से विसर्जन किया जाएगा। पर्यावरण की शुद्धता को ध्यान में रखते हुए सभी जगह इको फ्रेंडली प्रतिमाएं तैयार करवाई इनमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया गया है। दूर्गा पांडालों में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। लग अलग डांस, सिंगिंग, फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन होंगे। शहर में दो दिन तीन दिन के कई गरबा महोत्सव आयोजित किए जाएंगे। रिसोर्ट और मैरिज गार्डन में होने वाले गरबा में धूम मचेगी।
200 प्रतिमाएं करवाई तैयार, वितरण 3 को
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति की ओर से 200 दुर्गा प्रतिमाएं तैयार करवाई गई हैं। प्रतिमाओं की नवरात्रि स्थापना 3 अक्टूबर को स्थापित कर 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। भीलवाड़ा शहर में करीब 40 से ज्यादा स्थान पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित कर गरबा उत्सवों का आयोजन होगा। समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया- भीलवाड़ा, ग्रामीण व जिले के आसपास सहित मध्य प्रदेश के मनासा, नीमच आदि जगह 60 स्थान पर दुर्गा प्रतिमाएं भेजे जाने की तैयारी कर ली गई है। इसका पंजीयन समिति 20 सितंबर से प्रारंभ किया गया था। कुशल कारीगरों द्वारा इस बार 200 प्रतिमाओं का निर्माण करवाया गया है। जिसे अलग दिनों में वितरित किया जाएगा।इन सभी की स्थापना शुभ मुहूर्त में नवरात्रि स्थापना के साथ होगी।
बाबाधाम में होगे आयोजन
बाबाधाम में भी 9 दिवसीय आयोजन की शुरुआत घट स्थापना के साथ होगी और यहां भी 9 दिन दिन तक माता रानी के दरबार में महाआरती गरबा रास साहित विविध आयोजन किए जाएंगे। शहर के प्रमुख शक्तिपीठों पर भी नवरात्रि महोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। मंदिरों और शक्तिपीठों पर होने वाले आयोजन को लेकर रंग रोगन डेकोरेशन आदि का कार्य किया जा रहा है।
किरोड़ी कैबिनेट तक तो पहुंचे, लेकिन सरकारी गाड़ी-बंगले से दूर, ज . . .
2024-10-03 11:23:11
कुछ बीजेपी नेता भी परेशान करते हैं, मुझे सबका करना आता है इलाज- क . . .
2024-10-03 11:22:39
‘30 अक्तूबर को खून से रंग देंगे राजस्थान’...जैश-ए-मोहम्मद की धमकी . . .
2024-10-03 11:19:02
जयपुर में कॉलेज-छात्र का किडनैप, 6 लाख की मांगी फिरौती . . .
2024-10-03 14:36:21
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी . . .
2024-10-03 14:35:11
मुख्यमंत्री ने नवरात्र स्थापना पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाल . . .
2024-10-03 14:32:51