It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- एमजीएच आउटडोर व इंडोर में मरीज हुए डबल
भीलवाड़ा। मानसून के बीतने के साथ ही रोजाना बदलता मौसम लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। इन दिनों उमस भरी गर्मी और रात को हल्की गुलाबी सर्दी से बुखार, खांसी, जुकाम, वायरल व अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। अस्पतालो के आउटडोर में वायरल, खांसी, जुकाम, डायरिया के मरीज बढ रहे है। महात्मा गांधी अस्पताल की एमसीएच विंग में बेड बीमार बच्चों से भरे पड़े हैं। हाल यह है कि हर दिन यहां अधिक संख्या में ऐसे बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं जिन्हें भर्ती करने की आवश्यकता है। सभी बच्चों को बुखार, जुकाम, सर्दी, खांसी के साथ ही अन्य समस्याएं हैं। बच्चों के साथ आने वाले परिजन परेशान हो रहे हैं।बुखार से पििीड़त मरीजों से महात्मा गांधी अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का वार्ड पूरी तरह से भर चुका है। एक बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती करने के बाद भी मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। अस्पताल की व्यवस्था अब चरमराने लगी है। बच्चे के परिजनों ने बताया कि एक ही बेड पर दो-दो बच्चों का उपचार किया जा रहा है।
फंगल इंफेक्शन के बढ़े रोगी, सावधानी ही बचाव
मौसम के बदलाव से अब चर्म रोग पनपने लगा है। बरसात से नमी व उमस से फंगल संक्रमण के रोगियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। महात्मा गांधी अस्पताल में मौसम बदलाव के कारण फंगल इंफेक्शन के रोगी भी लगातार आ रहे हैं। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र कुमार छापरवाल ने बताया कि फंगल इंफेक्शन के बढऩे का प्रमुख कारण यह है कि मरीज के बिना चिकित्सकीय परामर्श के मेडिकल स्टोर से दवाई का उपयोग करना है। मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली ज्यादातर क्रीम में स्टेरॉयड होता है जो फंगल को सही करने बजाए उसे और बढ़ा देता है। फंगल की रोकथाम के लिए विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। फंगल होने पर सूती कपड़े पहनें, अपने कपड़े ठीक से धोए। नहाने के बाद एंटी फंगल पाउडर का इस्तेमाल करें, दिन में दो बार स्नान करें।
किरोड़ी कैबिनेट तक तो पहुंचे, लेकिन सरकारी गाड़ी-बंगले से दूर, ज . . .
2024-10-03 11:23:11
कुछ बीजेपी नेता भी परेशान करते हैं, मुझे सबका करना आता है इलाज- क . . .
2024-10-03 11:22:39
‘30 अक्तूबर को खून से रंग देंगे राजस्थान’...जैश-ए-मोहम्मद की धमकी . . .
2024-10-03 11:19:02
जयपुर में कॉलेज-छात्र का किडनैप, 6 लाख की मांगी फिरौती . . .
2024-10-03 14:36:21
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी . . .
2024-10-03 14:35:11
मुख्यमंत्री ने नवरात्र स्थापना पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाल . . .
2024-10-03 14:32:51