It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
शाहपुरा। जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज प्रात: शाहपुरा के सभी आमजन समाज वाहन रैली के रूप में लगभग 3 किलोमीटर महलों के चौक से सदर बाजार, त्रिमूर्ति स्मारक, उपखंड कार्यालय, उम्मेद सागर चौराहा से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय व वाहन रैली के रूप में पहुँच कर शाहपुरा संघर्षसमिति शाहपुरा बचाओ के संयोजक अविनाश शर्मा ने प्राप्त सभी समर्थन पत्र अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य स्वामी रामदयाल जी महाराज, प्रेस क्लब शाहपुरा, आर्य समाज सभी राजनीतिक दल माहेश्वरी समाज शाहपुरा माहेश्वरी युवा संगठन श्याम सेवा समिति नगर कांग्रेस सहित सभी पत्रो का ज्ञापन, मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के मार्फ़त जिला शाहपुरा को यथावत् रखने की माँग को लेकर ज्ञापन दिया गया। सभी धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन, राजनैतिक संगठन, समस्त व्यापार मंडल, वरिष्ठ नागरिक मंच, सहित सम्पूर्ण जिले, शहर, ग्रामीण क्षेत्र के माता-बहिन, युवा साथीयों ने भाग लिया रैली में नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी व्यापार मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल पार्षद हमीद ह कायमखानी भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश मारू पंकज सुगंधी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ अखिल व्यास प्रेस क्लब के सभी सदस्य व्यापारी गण सभी समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले पदाधिकारी गण राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी सहित आमजन उपस्थित थे।
बॉक्स
तपस्या की धरती शाहपुरा, शासन चाहे जो समाधान करें, पर जिला बना रहे -स्वामी रामदयाल
शाहपुरा। राजस्थान में कुछ जिलों को हटाने के बीच शाहपुरा जिला हटाने की संभावनाओं के बीच शाहपुरा विधायक के बाद अब शाहपुरा के संत भी मुखर हो गये है। रामनिवास धाम शाहपुरा में रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री स्वामीजी रामदयालजी ने कहा कि शाहपुरा तपस्या की धरती है। शासन चाहे जो समाधान करे, शाहपुरा जिला बना रहे। उन्होंने कहा कि उनका चार्तुमास व अवतरण दिवस भी तभी सार्थक होगा। आचार्यश्री रामदयालजी महाराज ने शाहपुरा को जिला बनाये रखने की पैरवी करते हुए संप्रदाय की गादी से कहा कि शाहपुरा तपस्या की धरती है। कडी तपस्या के बाद शाहपुरा को जिला आजादी के इतने वर्षो के बाद बनाया गया है। आजादी के आंदोलन में अपनी अग्रणी भूमिका के कारण देश में सबसे पहले उत्तरदायी शासन की स्थापना शाहपुरा में हुई थी। शाहपुरा का आजादी के बाद रियासतों के विलिनीकरण के समय जिला बनने का पहला हक था पर शाहपुरा को नजर अंदाज कर भीलवाड़ा को जिला बना दिया। बनाया तो कोई बात नहीं है पर शाहपुरा का हक तो बनाये रखा जाए।
आचार्यश्री ने कहा कि संप्रदाय के आद्याचार्य महाप्रभु रामचरणजी महाराज से वो प्रार्थना कर रहे है कि शाहपुरा को जिला बनाया रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में यों तो सब जायज कहा जाता है। राजनीति संकट भी देती है। पर बड़ी ओर लंबी प्रतिक्षा के बाद बने शाहपुरा को जिला बने रहने दिया जाए ताकि यहां के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक तथा अध्यात्म के वैभव को बढ़ाने की दिशा में सभी मिलकर कुछ कर सके। आचार्यश्री ने जोर देकर कहा कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने शाहपुरा को जिला बनाया तो अब वर्तमान भजनलाल सरकार को यहां के विकास के लिए जिला बनाये रखने का कार्य करना चाहिए। प्रदेश व केंद्र सरकार तक उनकी बात पहुंचनी चाहिए। शाहपुरा जिला बना रहे तभी तपस्या की धरती शाहपुरा, रामनिवास धाम में जिला बनने के बाद पहले चार्तुमास व आज के अवतरण दिवस की सार्थकता है।
बीएच-14 और 15
कांग्रेस को ईवीएम की बैटरी पर सवाल उठाने से पहले अपनी बैटरी करनी . . .
2024-10-10 13:01:19
मंत्रियों को एस्कॉर्ट करने का कल्चर खत्म होना चाहिए- किरोड़ी मीण . . .
2024-10-09 12:07:03
अब हर छात्र की होगी 'अपार आईडी', एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी . . .
2024-10-09 12:06:29
36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी . . .
2024-10-10 13:05:11
जयपुर के जनाना हॉस्पिटल में महिला पार्षद नसरीन बानो ने रेजीडेंट ड . . .
2024-10-10 13:03:12
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया : कहा -दूर . . .
2024-10-10 12:58:29