It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राष्ट्रपति से पदम श्री प्राप्त कर भीलवाड़ा लौटे जानकीलाल, स्वागत कर निकाला जुलूस
By Lokjeewan Daily - 29-04-2024

भीलवाड़ा लोकजीवन । दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पदम श्री प्राप्त कर भीलवाड़ा लौटे अंतर्राष्ट्रीय बहरूपिया कलाकार जानकी लाल भांड का रेलवे स्टेशन पर शहरवासियों ने स्वागत किया। इसके बाद जानकी लाल भांड ने अंबेडकर सर्किल पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रेलवे स्टेशन से लेकर बड़े मंदिर तक खुली जीप में जुलूस के रूप में वह पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने मालाएं पहनाकर बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में उनके पुत्र लादू लाल भांड, रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सोनी, कांग्रेस नेता महेश सोनी, दुर्गेश शर्मा, मोहम्मद हारुन रंगरेज, दुर्गा लाल बारेठ, भैरूलाल भांड, लादूलाल बारेठ, प्रभु लाल सोनी, पंडित गोविंद व्यास सहित  कई समाजजन, रामलीला परिवार के सदस्य, चिर परिचित मौजूद थे। गौरतलब है कि बहरूपिया कला के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध जानकीलाल भांड को सोमवार नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया था।भीलवाड़ा के जानकीलाल पिछले 6 दशक से बहरूपिया कला को जीवित रखे हैं ।26 जनवरी की पूर्व संध्या पर बहरूपिया कला के लिए भीलवाड़ा के जानकी लाल भांड को पद्म श्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था । बहरूपिया बाबा के नाम से मशहूर जानकी लाल एक बहरूपिया कलाकार है जो समाप्त होती इस कला को आज भी जिंदा रखे हुए हैं ।इन्होंने भीलवाड़ा सहित देश-विदेश में अपनी बहरूपिया कला को प्रदर्शित किया है । 83 साल के जानकी लाल को यह कला विरासत में मिली है और इससे पहले उनकी तीन पीढिय़ां बहरूपिया कला के प्रति समर्पित रही है । जानकी लाल को पद्म श्री मिलने के बाद भीलवाड़ावासियों में हर्ष है । 

अन्य सम्बंधित खबरे