It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सम्पति हड़पने की नियत से कराई फर्जी रजिस्ट्री, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
By Lokjeewan Daily - 30-09-2024

भीलवाड़ा लोकजीवन । सम्पति हड़पने की नियत से फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले को लेकर हरणीकलां के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में हरणीकलां के किशन लाल पुत्र नारायण कुम्हार ने  हरणी कलां  की आराजी नम्बर 621 रकबा 0.7461 हैक्टयर का फर्जी मुख्यितार नामा व रजिस्ट्री के आधार पर विचाराधीन नामान्तरणकरण संख्या 1966 दिनांक 23/09/2024 को निरस्त कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि उसकी जमीन पर दिनेश नाथ, गणेश गिरी गोस्वामी, शरद नायक निवासी उदयपुर ने आपस मे मिलीभगती कर  फर्जी जनरल पावर ऑफ एटोर्नी का स्टाम्प कय कर उस पर मुख्तियारनामा तैयार करर्जी एवं कूटरचित हस्ताक्षर व अंगूठा निशानी कर फिर्जी मुख्तियारनामा बिना रजिस्टर्ड अभियुक्त दिनेश नाथ के पक्ष में तैयार कर उसे असल के रूप में प्रयुक्त कर उपपंजीयक, भीलवाड़ा से मिलीभगती कर उक्त भूमि की फर्जी तरीके से हर्षवर्धन सिंह पंवार पुत्र  केसर सिंह पंवार निवासी- सिंहाड़ा तहसील राशमी जिला चित्तौडगढ़ के पक्ष में दिनांक 23/08/2024 को रजिस्ट्री करवा दी, जिसमे गवाह ललित सोनी पुत्र  नारायण लाल सोनी निवासी ओज्याड़ा व भरत गुर्जर पुत्र   राजकुमार गुर्जर निवासी गुर्जर मोहल्ला, मीठाराम जी का खेड़ा द्वारा उसमे गवाह दी है व फर्जी रजिस्ट्री हमारी मूल्यवान प्रतिभूति सम्पदा को हड़पने की नियत से की है। इस संबंध में सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज है। 

अन्य सम्बंधित खबरे