It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जहाजपुर में समग्र हिंदू समाज का महापड़ाव कल, 50 हजार लोग होगे एकत्र
By Lokjeewan Daily - 30-09-2024

- मांगे नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन रहेगा महापड़ाव
- हिंदू समुदाय ने कियास जिले में स्वैच्छिक बंद का आह्वान
जहाजपुर लोकजीवन । कस्बे में जल झूलनी एकादशी पर किले के मंदिर से आ रहे भगवान पीतांबर राय के बेवान पर मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा जामा मस्जिद से किए पथराव के बाद उपजे विवाद के बाद अब भी भगवान का बेवान कल्याण जी के मंदिर में रखा हुआ है वही समग्र हिंदू समाज एव श्री ठाकुर पीतांबर श्याम संघर्ष समिति ने प्रशासन पर अपेक्षित कार्यवाही नही करने का आरोप लगाते हुए  मंगलवार को  को जहाजपुर में महापड़ाव का आह्वान किया है। महापड़ाव के लिए नगर सहित क्षेत्र के गांवों में घर घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रण दे रहे है। सनातन हिंदू उत्सव समिति के ओम कांटिया ने बताया कि
झलझूलनी एकदशी के पर्व पर मुसलमान समाज जहाजपुर द्वारा षडंयत्र पूर्वक पिताम्बर श्याम मन्दिर के बेवाण व उनके धार्मिक यात्रा मे शामिल भक्तों पर हमला करने एवं जान से मारने की नियत से जामा मस्जिद जहाजपुर से नुकिले पत्थरो से हमला किया।  जिसके विरोध के अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करने एव धर्मस्थल पर अवैध अतिक्रमण व अवैध निमार्ण को हटवाने व सीमाकंन करने सहित कुछ अन्य 12 सुत्रीय मांग पत्र जिला प्रसासन को दिया गया था। जिस पर जिला कलेक्टर   शाहपुरा द्वारा 3 दिन मे कार्यवाही कर समग्र हिन्दू समाज जहाजपुर के सामने अवगत करवाया गया था इस बात पर सहमति बनी थी। परन्तु प्रशासन द्वारा उक्त समय में कार्यवाही नहीं कह गई फिर भी हिन्दू समाज जहाजपुर ने जिला प्रशासन को स्मरण पत्र पेश कर निवेदन किया। लेकिन प्रशासन ने मुस्लिम समाज के दबाव व पत्थरबाजो से मिली भगत के चलते हुए इतना समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी कोई ठोस कानूनी कार्यवाही नहीं कि गई है। इस कारण समग्र हिन्दू समाज जहाजपुर को उग्र आन्दोलन का रूप लेने में मजबूर होना पडा है। समग्र हिन्दू समाज जहाजपुर  न्याय यात्रा महापडाव का आयोजन करेगा। इसमें जिले भर से सनातनी सन्त भाग लेंगे। जहाजपुर तहसील के व्यापारी भी अपने अपने प्रतिष्ठानो को विरोध स्वरूप बन्द कर इस महापडाव मे शामिल होंगे।  विहिप के पदाधिकारी शशिकांत पत्रिया ने बताया कि बेवान पर पथराव की घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, दोनो मस्जिदों का सीमांकन किए जानें , नगर में 1980 के सर्वे के बाद बनी अवैध मजारे ध्वस्त करने, मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर हटवाने सहित 12 सूत्री मांग के चलते महापड़ाव  में 50 हजार लोगो के शामिल होने की संभावना है। महापड़ाव में शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमे जिले भर से समग्र हिंदू समाज के लोग पहुंचेंगे। जब तक हिंदू समाज की मांगे नहीं मानी जाएंगी ये आंदोलन जारी रहेगा जिले में स्वैच्छिक बंद का आवाहन किया गया है। अगर प्रशासन मांगे नहीं मानेगा तो अनिश्चितकालीन महापड़ाव होगा और मेवाड़ क्षेत्र के सभी जिलों के  बंद का आवाहन किया जाएगा। गोकुल खटीक ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए  बताया घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अभी भी गिरफ्तार नहीं हुएं और हिंदुओ पर झूूठे मुकदमे दर्ज किए गए हिंदुओ ने कुछ भी नही किया उन पर पुलिस दबिश दे रही है। कल महापड़ाव के बाद भी मांगे नही मानी तो जिले सहित पूरे मेवाड़ क्षेत्र को बंद कराने की चेतावनी दीमहापड़ाव में शामिल होने वाले लोगो के लिए श्री ठाकुर पीतांबर श्याम संघर्ष समिति व सकल हिंदू समाज द्वारा जलपान व भोजन की व्यवस्था शुरू की जा रही है।  वहीं कस्बे के बस स्टैंड पर महापड़ाव के लिए मंच व टेंट की तैयारिया भी की जा रही है। 

अन्य सम्बंधित खबरे