It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पांडालों में मां दूर्गा की स्थापना, शाम से होंगे गरबा, जयकारों के गूंजे शक्तिपीठ
By Lokjeewan Daily - 03-10-2024

भीलवाड़ा। शहर समेत जिलेभर में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन पांडालों में मां दूर्गा की स्थापना की गई। मां के भक्तों की टोलियां प्रतिमा खरीदने के बाद ढोल नगाड़ों के साथ नाचते-गाते प्रतिमा को पांडालों तक लाई। शुभ मुहूर्त में प्रतिमाओं की स्थापना की गई। शाम को शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर गरबा होगा। उधर सुबह से ही समस्त शक्ति पीठों पर भक्तों का सैलाब देखने को मिला। मंदिरों और घरों में घट स्थापना कर माता रानी की पूजा अर्चना करते देखा गया।  शहर में सुबह से ही रोडवेज बस स्टैंड स्थित दूर्गा माता मंदिर शक्तिधाम, बाबाधाम, चामुंडा माता, पुर के निकट घाटारानी मंदिर में श्रद्धालुओं की रेलमपेल  दिखी। उधर घट स्थापना को लेकर भीलवाड़ा शहर में मिट्टी के कलश, दीपक और माता रानी की मूर्तियों की खुब बिक्री हुई। बाजारों में भी नवरात्रि की खरीदारियों की रौनक भी शुरू हुई। भक्त देवी मां की प्रतिमा या तस्वीर के सामने दीपक और मिट्टी का कलश रखकर नौ दिन तक पूजा-अर्चना करेंगे.
जिलेभर में शक्ति पीठों पर भक्तों का सैलाब
गंगापुर के निकट भरक माता,बाडिया का माताजी,आसींद में बंक्यारानी कोदूकोटा में कालिका माता फुलिया में धनोप माता के साथ ही जोगणिया माता, चित्तौडग़ढ़ में कालिका, झांतला माता, आवरी माता मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। यहां मेले भरने के साथ ही 9 दिन तक अखंड पाठ, हवन कीर्तन के कार्यक्रम शुरू होंगे।
हाथों में ध्वज लिए पैदल पहुंच रहे भक्त
आसपास के क्षेत्रों में स्थित जोगणिया माता, तनोट माता, झातला माता के लिए पदयात्रियों के जत्थे भी सुबह से पहुंचने लगे हैं। जोगणिया माता के रास्ते में कई जगह पद यात्रियों के लिए लंगर लगाये गये है।

अन्य सम्बंधित खबरे