It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। श्री रामलीला कमेटी की ओर से शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर शहर के आजाद चौक स्थित रामलीला मैदान पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित 15 दिवसीय लीला का मंचन गुरुवार रात 8 बजे शुरू होगा। मंचन 17 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 8 से 11 बजे तक होगा। विगत 72 वर्षों से आयोजित रामलीला को सफल बनाने के लिए स्थानीय कलाकार पिछले डेढ़ माह से निरंतर कड़ी मेहनत कर रिहर्सल कर रहे हैं। कमेटी ने धर्मनगरीवासियों से रामलीला मंचन देखने परिवार समेत आने का आग्रह किया। उधर मंचन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है। बुधवार को मंच तैयार किया गया।
यह रहेगा विशेष आकर्षण
कमेटी के सचिव सचिव लादूलाल भांड मंचन में नारद मोह, रामजन्म, पुष्प वाटिका, रावण-बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवा
द, रामसीता विवाह, मंथरा-कैकेयी संवाद, कैकेयी-दशरथ संवाद, केवट प्रसंग, सीता हरण, बाली वध, रावण सीता संवाद, हनुमान रावण संवाद, रामेश्वरम स्थापना, अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण मूर्छा, कुंभकरण-मेघनाथ युद्ध, अहिरावण वघ, रावण वध, भगवान श्री राम का राज्याभिषेक आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
35 कलाकारों की टीम निभाएगी राम-रावण समेत कई किरदार
रामलीला मंचन में भीलवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 35 कलाकारों की टीम राम-रावण समेत कई किरदार निभाएंगी। इनमें आठ महिला कलाकार भी शामिल है। इन 35 कलाकारों में आधा दर्जन कलाकार ऐसे है जिनकी तीन पीढिय़ा लगातार रामलीला मंचन में भागीदारी निभा रही है।
दौसा-गंगापुर रेलमार्ग पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा . . .
2025-07-12 13:05:15
मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जोधपुर में खिलाड़ियों से की सीधी बात . . .
2025-07-11 13:22:08
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल, गुरु पूर्णिमा पर राज्य सरकार गुर . . .
2025-07-10 12:19:22
जयपुर-दुबई फ्लाइट 6 घंटे बाद भी उड़ान नहीं भर पाई . . .
2025-07-12 13:03:33
इटली में नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपए ऐंठे . . .
2025-07-12 13:01:17
प्रतापनगर एरिया में आज नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर ममता नागर का घ . . .
2025-07-12 12:59:12