It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मन्दिर में झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के तत्वावधान में सिंधी समाज के 61 दंपतियों ने शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में वैदिक मंत्रोच्चार से विधि विधानपूर्वक घट स्थापना की। प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में माँ भवानी का पंडित दशरथ मेहता के नेतृत्व में विभिन्न श्लोकों से पूजार्चना कर आव्हान किया गया।
इस दौरान चेला राम लखवानी, हेमन दास भोजवानी, खेम चंद कांजानी, एम डी राम, प्रह्लादराय खोतानी, विजय भोजवानी, मोहन तुलसानी, मनोज भोजवानी, घनश्याम मोतियानी, गुलशन विधानी, दौलत बहरवानी, विजय गुरनानी, नानकराम लालवानी, अम्बालाल नानकानी, कमल हेमनानी, हनुमान लखवानी, वासुदेव मोतियानी, नानकराम लालवानी सहित 61 दंपतियों ने घट स्थापना की। श्री राम भक्त सेवा समिति और सिंधी समाज के गायक बाबूलाल शर्मा के माता व भगवान् झूलेलाल को समर्पित भजनों पर उपस्थिति श्रद्धालु खूब झूमें। माता के ध्वज की भी विधिवत पूजार्चना व पुष्प वर्षा कर उसे श्रद्धालुओं के द्वारा मन्दिर के शिखर पर लहराया गया। जगदम्बा माँ और भगवान झूलेलाल की 1001 दीपकों से महाआरती कर पल्लव अरदास भी की गई।
राजस्थान में गोधरा कांड के चैप्टर वाली किताबें वापस लीं: कांग्रेस . . .
2024-10-30 18:55:09
भजनलाल शर्मा और मेरा होगा लिटमस टेस्ट, पास नहीं हुए तो भुगतना होग . . .
2024-10-30 11:58:26
विधानसभा उपचुनाव से दूर हैं वरिष्ठ नेता . . .
2024-10-30 11:57:38
जेडीए ने अवैध व्यावसायिक गोदाम को किया सील . . .
2024-10-30 13:06:25
शासन सचिवालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित . . .
2024-10-30 13:04:50
पेपर लीक गिरोह सरगना सुरेश ढाका भगौड़ा घोषित . . .
2024-10-28 15:22:38