It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। जहाजपुर पुलिस के नकबजनी के एक बड़े मामले में पूछताछ के लिए युवक के घर जाने पर परिजनों सहित दस लोगों ने जहाजपुर थाना प्रभारी, एएसआई व दो कांस्टेबलों के साथ गिरेबान पकड़ कर मारपीट की। सरकारी बाइक भी तोड़ दी और नौकरी करना सिखा देने की धमकी दे डाली। इस घटना को लेकर एसएचओ की रिपोर्ट पर पुलिस ने दस लोगों पर केस दर्ज कर दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, जहाजपुर में भागचंद खटीक के घर हुई नकबजनी के मामले में सब इंस्पेक्टर भंवर लाल ने बदमाशों की तलाश के लिए पूर्व में नकबजनी में लिप्त रहे चालानशुदा संतोषनगर, जहाजपुर निवासी राजकुमार 19 पुत्र घनश्याम खटीक को तलब कर पूछताछ की । राजकुमार ने कबूल किया कि उसने व लेखराज पुत्र कैलाशचंद्र खटीक ने यह नकबजनी की। इस जानकारी के सामने आने के बाद थाना प्रभारी नरपत राम, एएसआई भागचंद, कांस्टेबल रामचंद्र व गिरिराज दो बाइक से खटीक मोहल्ला में कैलाशचंद्र खटीक के घर के बाहर पहुंचे। लेखराज खटीक अपने घर के बाहर मिल गया। थाना प्रभारी मय जाब्ता लेखराज को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर रवाना होने लगे, तभी लेखराज का पिता कैलाशचन्द पुत्र दुर्गालाल खटीक, चाचा राजू पुत्र दुर्गालाल खटीक, मां माया पत्नी कैलाशचन्द खटीक, चाची सुगना पत्नी राजू खटीक, जितेन्द पुत्र चन्दा खटीक निवासी खटीक मोहल्ला जहाजपुर व 4-5 अन्य व्यक्ति आये। इन लोगों ने आते ही एसएचओ नरपत राम और पुलिस जाब्ते को घेरकर लेखराज को पुलिस जाब्ता से छुड़ाकर ले जाने की कोशिश की। थाना प्रभारी ने समझाइश करते हुये इन लोगों से कहा कि लेखराज को वे नकबजनी के मामले में पूछताछ करने के लिए लेकर जा रहे हैं। आप थाने आ जाना । मगर लेखराज खटीक, कैलाशचन्द खटीक, राजू खटीक, माया खटीक, सुगना खटीक, जितेन्द्र खटीक व अन्य 4-5 व्यक्तियों ने थाना प्रभारी नरपत राम व जाब्ते के साथ गाली-गलौच कर नौकरी करना सिखाने की धमकी दी। गिरेबान पकड़ कर लात-घुसों से मारपीट करते हुये सरकारी बाइक तोड़ दी। थाना प्रभारी व जाब्ता बीच-बचाव करते हुये लेखराज को ले गये। इस घटना में थाना प्रभारी नरपत राम, एएसआई भागचंद, कांस्टेबल रामचंद्र विि रराज को चोटें आई। थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर उनके व एएसआई व दो कांस्टेबल के साथ मारपीट को लेकर दर्ज एफआईआर में लेखराज पुत्र कैलाशचन्द खटीक, कैलाशचन्द पुत्र दुर्गालाल खटीक, राजू पुत्र दुर्गालाल खटीक, माया पत्री कैलाशचन्द खटीक, सुगना पत्नी राजू खटीक, जितेन्द पुत्र चन्दा खटीक व 4-5 अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने नामजद किया है। इन पर पुलिस से मारपीट, राजकार्य में बाधा पहुंचाने व सरकारी बाइक को तोड?ोड़ कर नुकसान पहुंचाने के आरोप है। पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर दो आरोपितों को जितेंद्र व कैलाश को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जल्द सभी को मुकदमें में गिरफ्तार की।
राष्ट्रीय महिला आयोग और आरसीडीएफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक् . . .
2025-07-05 16:29:09
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर राइसेम में आयोजित हुआ राज्य स्तरी . . .
2025-07-05 16:26:24
लंदन में आयोजित हुआ 12वां ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह, सीएम ने वी . . .
2025-07-04 15:10:13
राज्यपाल से राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में . . .
2025-07-05 16:27:26
जनता की समस्याओं का समय पर समाधान ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है . . .
2025-07-05 16:25:06
सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को नोटिस . . .
2025-07-04 14:59:30