It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सरकारों को स्वास्थ्य क्षेत्र में कुछ पॉजीटिव सुझाव देना आईएमए का उद्देश्य - डॉ. असोकन
By Lokjeewan Daily - 27-10-2024

- आईएमएके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में रखी पीड़ा

भीलवाड़ा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी असोकन ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का मकसद केवल सरकार से मांग करना ही नहीं है बल्कि एसोसिएशन सरकारों को समय- समय पर स्वास्थ्य क्षेत्र में कुछ पॉजीटिव सुझाव देती रहती है ताकि इस क्षेत्र को सुधारा जा सके और देश के नागरिकों पर चिकित्सा का भार जो पड़ रहा है वह ना पड़े। सरकारी स्कीमों को बेहतर ढंग से सुधारा जा सके, उसकी विसंगतियों को दूर किया जा सके ताकि मेडिकल प्रोफेशनल्स और जनता को इसका लाभ अधिक से अधिक मिल सके। डॉ. असोकन मंगरोप रोड िस्थत एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता में आईएमए के माध्यम से डॉक्टर्स व मरीजों की पीड़ा रख रहे थे। डॉ. अशोकन ने कहा कि भारत ही ऐसा देश है जहां बीमार मरीज पर टैक्स लगाया जाता है जबकि स्वस्थ व्यक्ति टैक्स से मुक्त है। राज्य सरकारें डॉक्टर्स की भर्तियां करती हैं लेकिन विसंगतियां और न्यायसंगत नीतियां नहीं हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में डॉक्टर्स का वेतन तो बहुत कम और जिम्मेदारियां इतनी अधिक हैं कि डॉक्टर्स अपने पेशे से फिर न्याय नहीं कर पाते हैं। ऐसी बहुत सी विसंगतियां हैं, जिस पर आईएमए ने स्टडी की है और इन पर सरकार से बात करने की तैयारी है। बॉलीवुड फिल्मों के माध्यम से डॉक्टरी पेशे को बदनाम करने के सवाल पर उन्होंने इसे फायदे के लिए अस्पताल खोलने वालो की करनी बताया। आईएमए राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट डॉ. रजनीश शर्मा ने कहा कि मरीज को जबसे सरकार ग्राहक समझने लग गई है तबसे मरीज और डॉक्टर का व्यवसायिक रिश्ता बन गया है। डॉक्टर पहले घर का सदस्य हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। ऐसी िस्थति भयावह है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष व आयोजन समिति चेयरमेन डॉ. दुष्यंत शर्मा, भीलवाड़ा अध्यक्ष डॉ. आरएस सोमाणी, आयोजन व जिला सचिव डॉ. फरियाद मोहम्मद, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवि वानकेकर, राजस्थान सचिव डॉ. पीसी गर्ग और डॉ. अशोक शारदा मौजूद थे।

-----------------------------------------

अन्य सम्बंधित खबरे