It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कारोही में नकली नोट के साथ चार गिरफ्तार,एक नाबालिग निरुद्ध व 5400 रूपए जब्त।
By Lokjeewan Daily - 27-10-2024

गंगापुर - जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के कार्यभार संभालने के बाद से बदमाशों के साथ ही अवैध धंधों में लिप्त लोगों की धर पकड़ की जा रही है! इसी के तहत कारोही पुलिस ने नकली नोट कब्जे में रखकर परिवहन करते चार जनों को कारोही पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है! पुलिस ने इन लोगों से एक कार व 5400 रूपए के नकली जबकि 2150 रुपए के असली नोट भी बरामद किए हैं! कारोही थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने बतायाकी जिला पुलिस अधीक्षक सिंह के आदेश से अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल व डीएसपी गंगापुर रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में विशेष टीम थाना प्रभारी गुर्जर के नेतृत्व में गठित की गई! इस टीम ने शनिवार रात 10 बजे कारोही उप तहसील कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे 758 पर नाकाबंदी लगाई! इस दौरान कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह व विक्रम को मुखबिर से सूचना मिली कि गंगापुर की ओर से एक अल्टो कार कारोही की ओर आ रही है! कार में पांच लोग सवार हैं! यह लोग नकली नोटों को असली के रूप में बाजार में चलाने वाले हैं! पुलिस को रात 11 बजे सूचना के मुताबिक अल्टो कार आती दिखाई दी! थाना प्रभारी ने मय टीम अल्टो कार चालक को रूकने का इशारा किया! इस पर अल्टो को चालक तेजी से भगाने की कोशिश करने लगा! पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को रोका! कार सवार सभी पांच लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो इन लोगों ने खुद को रवि निगम, प्रधुमन सिंह, गौतम सिंह व हर्षवर्धन सिंह से बताया! जबकि एक नाबालिग था! पुलिस में इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे में 200-200 रुपए के 27 नकली नोट यानी 5400 मिले! जबकि 2150 रुपए के असली नोट मिले! पुलिस ने नकली नोट व कार जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार व एक नाबालिग को निरूद्ध कर लिया! इनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम पूछताछ शुरू की! पकड़े गए आरोपितों में न्यू बापुनगर भीलवाड़ा निवासी हर्षवर्धन सिंह पुत्र गजराज सिंह उम्र 20 वर्ष, रवि निगम पुत्र ओमप्रकाश उम्र 37 वर्ष, करौली जिले के भोपुर थाना बालघाट निवासी प्रद्युमन सिंह पुत्र विक्रम सिंह उम्र 19 वर्ष व गौतम सिंह पुत्र विक्रम सिंह शामिल है! वही इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ दीवान हेमराज कांस्टेबल विक्रम, सुरेंद्र सिंह व मोहनलाल शामिल थे!

अन्य सम्बंधित खबरे