It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
-बाजारों में सजावटी सामग्री की बिक्री जोरों पर
- मिट्टी के दीए व रंग-बिरंगी बत्तियों से सजे प्रतिष्ठान
भीलवाड़ा। दीपावली पर इस बार दीपावली पर मेक इन इंडिया की धूम है। दीपावली के अब दो दिन शेष है, ऐसे में बाजार में चहल-पहल शुरू हो गई है। शहर के बालाजी मार्केट, नेताजी सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा, महेश मार्ग, चांदनी बाजार, कमाल का कुआ, बाजार नंबर तीन, भीमगंज क्षेत्र, समेत व्यक्तिगत प्रतिष्ठान व महेश मार्ग को आकर्षक सजाया गया है। उधर घरों की साज-सज्जा के लिए लोग रविवार को पूरे दिन जुटे रहे। इस बार मां लक्ष्मी का स्वागत स्वदेशी सामान से किए जाने की तैयारी है। सजावट के सामान से लेकर झालर तक स्वदेशी हैं। मिट्टी के दीए से लेकर रंग-बिरंगी बत्तियों से बाजार सज गए हैं। सुंदर और आकर्षक अलग-अलग राजस्थानी स्टाइल में सजावट के सामान बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा रंग-बिरंगे दरवाजे को सजाने के लिए फूलों की लडिय़ों वाली झालर भी जोड़े में बिक रही है। फोटो फ्रेम व कलेंडर में लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां बाजार में उपलब्ध है। दुकानदारों ने नए स्टॉक मंगाए हैं। घरों में सजावट के लिए विशेष तरह के पर्दे से लेकर ड्राइंग रूम, डाइनिंग हॉल के लिए विशेष खरीदारी की जा रही है। पहले चाइनीज आयटम की खूब बिक्री होती थी, लेकिन इस बार भारत में निर्मित स्वदेशी सामान से बाजार सजा हुआ है। इस बार सिर्फ दुकानदार ही नहीं, बल्कि लोगों में भी स्वदेशी सामान खरीदने का उत्साह है। सजावट या अन्य सामान, लोग स्वदेशी सामान ही मांग रहे हैं। लोगों की मांग के चलते दुकानदारों ने ही अधिकांश सामान स्वदेशी ही मंगवाया है। हालांकि चाइनिज लाइंटे भी बाजार में खूब आई हुई है।
सजावट के लिए रंग बिरंगी लाईटें= बाजारों में रंग-बिरंगी लाईटों के साथ आर्टिफिशियल फूलों की लडिय़ों से लेकर मिट्टी के छोटे खिलौने भी खुब बिक रहे हैं। दस मीटर से लेकर एक सौ मीटर तक की लड़ी उपलब्ध है, जो लोग बिजली बिल को लेकर चिंतित रहते हैं। उनके लिए इस बार खास लाइट एलईडी लड़ी भी बाजार में आई है, जिनकी रोशनी तो ज्यादा है, लेकिन बिजली की खपत कम है। बाजार में घर को सजाने के लिए सुंदर डेकोरेटिव आइटम और आर्टिफिशियल फूलों की लडिय़ां है। इलेक्ट्रिक प्लांट्स लाइट्स भी खास है, जो मेड इन इंडिया होने के साथ किफायती हैं। घरों को सजाने के लिए आकर्षक लाइट युक्त तोरण, एलईडी शुभ-लाभ, जय माता दी लाइट्स आपका मन मोह लेगी। इतना ही नहीं रंग-बिरंगी लाइट के शोपीस भी इस बार बाजार में आए है, जिन्हें घर के किसी भी कोने में रखकर सजावट को पूरा किया जा सकता है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- पुराने और सूखे पेड़ गिरें . . .
2025-01-01 11:52:57
दूरगामी लाभ का निर्णय है जिलों की समाप्ति का फैसला . . .
2024-12-31 11:55:26
राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर . . .
2024-12-30 15:20:24
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34