It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

धनतेरस कल, बाजारों में बरसेगा धन, होगी खरीददारी
By Lokjeewan Daily - 28-10-2024

भीलवाड़ा। शहर समेत जिलेभर में मंगलवार को धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरूआत हो जाएगी। धनतेरस पर  सोने या चांदी, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, बर्तन, झाड़ू, सूखा धनिया आदि शुभ वस्तुऐं खरीदी जाएगी। महिलाएं पीली मिट्टी को लक्ष्मी का रूप मानकर घर लाएगी और दीपक, कुमकुम, जल, अगरबत्ती और धान के साथ पूजन करेगी।  दिवाली पर इसी मिट्टी से घर के आंगन को लीप किया जाएगा। नगर निकायों की ओर से इसके लिए जगह-जगी पीली मिट्टी के ढेर लगाए जाएंगे। उधर धनतेरस को लेकर भीलवाड़ा के बाजार गुलजार हो गए है। बाजारों में जगह जगहस्वागत द्वार लगाने के साथ ही बेहतरीन लाईटिंग की गई है। सांझ ढलते ही बाजार दूल्हन की तरह श्रृंगारित रूप में जगमगाते दिख रहे है। बाजारों में खरीददारी भी चरम पर है। धनतेरस को करोड़ो रुपए का धन बरसने की संभावना है।
सरकारी कर्मचारियों के बोनस से व्यापारियों के खिले चेहरे
भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों के हाथ में करीब 40 करोड़ रुपए बोनस आएगा। इसके धनतेरस पर बाजार में आने की संभावना से व्यापारियों के चेहरे खिल गए।
दोनों जिलों के करीब  सात हजार राज्य कर्मचारियों में प्रत्येक को अधिकतम 6774 रुपए बोनस मिलेगा। बोनस मिलने के साथ ही धनतेरस पर बाजार में करोड़ों रुपए बरसेगा। लोग बाजार में सोना, चांदी, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, मशीनरी, व्हीकल और प्रोपर्टी में निवेश करेंगे।
धनतेरस पर अवकाश कल
दीपावली को लेकर संशय है, लेकिन ंपडितों की एकराय से 1 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी। सरकार ने 31 अक्टूबर को दिवाली का अवकाश घोषित कर रखा है। धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश रहेगा।
शहर में आज से ही बढ़ेगा पटाखों का शोर

दीपोत्सव को लेकर शहर में कल धनतेरस से धमाकों का शोर बढऩे लगेगा। इस बार भी शहर के पटाखा बाजार में 200 से अधिक आइटम आकाश में बिजली कडक़ने जैसा अहसास करा रोशनी बिखेरेंगे। बच्चों  के लिए बटर लाई, हेलीकॉप्टर, ड्रोन की तरह आकाश में उडक़र रोशनी करने वाले पटाखे भी आए हैं। हाथ में चलाने वाले पटाखों में घूमर, फुलझड़ी, लडिय़ां व जमीन पर चलने वाले पटाखों में क्रांति चक्र, आकाश यूजिकल फॉल जैसे पटाखों से दुकानें सजने लगी हैं। करीब सभी पटाखे ग्रीन पटाखे हैं। परंपरागत रेड बिजली, चकरी, अनार, विभिन्न प्रकार के शॉट, पेंसिल, रस्सी बम, सूतली बम, वायर, स्टार बम के साथ ही अन्य पटाखे उपलब्ध है। शहर में राजेन्द्र मार्ग, चित्रकूटधाम, लेबर कॉलोनी व ग्रामीण हाट बाजार में पटाखा बाजार लगाए है।
डिजिटल युग में होगी कम्प्यूटर की पूजा
डिजिटल क्रांति के इस दौर में अब पेपरलेस वर्क बढ़ जाने से दीपावली पर भी खाता डायरी के बजाय कम्प्यूटर समेत अन्य मशीनरी की पूजा की जाएगी। व्यवसायी शगुन के तौर पर पूजा के लिए नया बहीखाता लाते हैं, जिसे पूजने के बाद सुरक्षित रख दिया जाता है। व्यापारी छोटा हो या बड़ा, सभी खाता पूजन धार्मिक रीति रिवाज और परंपरागत तरीके से करते हैं। बड़े कारोबारियों के यहां पंडित, पूजन सामग्री और मंत्र वही हैं, लेकिन पूजने वाली वस्तुएं बदल गईं हैं। 

अन्य सम्बंधित खबरे