It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मेरा बल कुछ भी नहीं सब बालाजी का बल - धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
By Lokjeewan Daily - 08-11-2024

- दिव्य दरबार में रोते-रोते महिला ने बताई पीड़ा
- पर्चे में लिखी हकीकत तो लगे जयकारे
भीलवाड़ा। मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आरसीएम मैदान में हनुमंत कथा से पहले शुक्रवार को लगे दिव्य दरबार को शुरू करते हुए कहा कि तीसरी पीढ़ी में हम दरबार लगा रहे है। हमारे में कोई सिद्धी चमत्कार नहीं है। हमारा बल कुछ भी नहीं है। सारा बागेश्वर धाम बालाजी का बल है, वहीं कृपालु है। शास्त्री ने कहा कि हर व्यक्ति मांस मदिरा का त्याग करे। बालाजी की कृपा से सब कार्य सफल होंगे। उन्होंने पांडाल में मौजूद श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि भीलवाड़ा में सनातन की बहार आ गई हो। हमारा उद्देश्य यह बताना है कि हमारे धर्म में बजरंग बली किसी से कम नहीं है। 
धक्के मत खाओ, एक काम करो
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पांडाल में मौजूद करीब एक लाख श्रद्धालुओं से कहा कि आप सब लोग दरबारों में धक्के मत खाओ, हमारी बात मानो। मेरे चक्कर में ना पड़ो, हम मुर्ख, नालायक, अनपढ़ व गवार है, लेकिन हम जिसके चक्कर में पड़े है तुम भी उनके (बालाजी) के चक्कर में पड़ जाओ, तुम्हारा कल्याण संभव है। लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा बंद करो। दरबारों में भटकना बंद करो। हनुमान जी की साधना करो कोई तुम्हारा बाल भी बांका नहीं कर पाएगा। लाल रंग का आसन लगाओ, लाल वस्त्र धारण करो और दीप जलाकर जाप करो। सन्यासी बाबा का अनुभव हो जाएगा। सपने में अगर बंदर दिखे तो समझना काम हो गया। 
पांडाल में खड़े हुए हजारो हाथ
पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जब मंच से पूछा की बागेश्वर बालाजी के भक्त कौन कौन है तो पांडाल में हजारों भक्तों ने दोनों हाथ खड़े कर जय श्री राम व बालाजी के जयकारे लगाए। 
बागेश्वर बाबा का एक ही दरबार
पीठाधीश्वर शास्त्री ने कहा कि राजस्थान में हमारे नाम से कई लोग दरबार लगा रहे है। हमारी कोई फ्रेचाईजी नहीें है। बागेश्वर धाम पर हमसे मिलने का कोई शुल्क नहीं है। किसी के भरी बहकावे में आकर रूपया नहीं दे। हमे हनुमान जी ने उनके लिए भेजा है जिन्हें लोग धक्के दे रहे है। 
भगदड़ की अफवाह पर बोले बाबा
गुरुवार को कथा के दौरान गेट पर भगदड़ को अफवाह बताते हुए पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मुझे भी भगदड़ के बारे में पूछा गया लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। अगर कोई कांड हुआ होता सुंदरकांड वाले को जरूर पता होता। अपने संबोधन के बाद उन्होंने हनुमान जी के गोटे को सिर से लगाकर दरबार शुरू किया। 

दरबार में बताई पीड़ा, बाबा ने किया निराकरण
दिव्य दरबार में कोई बेटियों की शादी की समस्या लेकर पहुंचा तो कोई धंधा मंदा होने की। कुछ माता-पिता व अपनी तबीयत ठीक नहीं होने और कुछ भाईबंधुओं के घर से बेदखल होने की समस्या लेकर पहुंचे। बाबा ने सभी को जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन देते हुए आर्शीवाद दिया। 
दो साल में हो जाएगी बेटियों की शादी
पीठाधीश्वर शास्त्री के दिव्य दरबार में एक दर्जन से ’यादा लोगों को उनके हुलिए व पहनावे से पुकारकर मंच पर बुलाया गया। तिलकनगर निवासी राजेन्द्र गर्ग मंच पर पहुंचे और बताया कि सुबह से माला जाप कर रहे है और उन्हें बुला लिया गया। गर्ग ने बेटियों की शादी, कर्ज व व्यापार के मंदा होने की समस्या बताई। इस पर बाबाजी ने पर्चे में पहले से लिखी वहीं समस्याएं बताकर दो वर्ष में निराकरण का आश्वासन दिया। 
बिना ऑपरेशन होगी तैयार माताजी तैयार
दरबार में हनुमान कॉलोनी, शास्त्रीनगर निवासी एक युवक बुलावे पर मंच पर पहुंचा और पिता के साथ वर्तमान में माता के पेट दर्द से पीडि़त होने व धंधा मंदा होने की समस्या बताई। बाबा ने बिना ऑपरेशन माता के सहीं होने का आर्शीवाद दिया। छह माह में व्यापार के गति पकडऩे का आश्वासन दिया। 
शिक्षक बनने की करो तैयारी, बजरंग बली तुम्हारे साथ
दरबार में एक महिला मंच पर चढ़ते ही बाबा के धोक लगाकर रो पड़ी। महिला ने रोते-रोते अपनी पीड़ा बताई। बाबा ने महिला को शिक्षक बनने की तैयारी तेज करने की बात कही। महिला के माता के बीमार होने की बात बताई और किसी तांत्रिक का कृत्य बताते हुए उसका नाम सुनीता बताया और सब विघ्र दूर होने का आध्वासन दिया। 
भाई-भतीजे ने निकाला घर से, फिर मिलेगा घर
दरबार में मंच पर एक ऐसे बुजुर्ग पहुंचे जिन्होंने मेवाड़ी भाषा में बाबा को अपनी पीड़ा बताई। बाबा ने पर्ची में लिखा बताया कि उनके भतीजे व भाई ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। सम्पति हड़प ली है। बाबा ने आश्वासन दिया कि उन्हें सबकुछ वापस मिलेगा। 
पत्रकारों की शंकाओं का किया समाधान

दरबार में बाबा ने दो पत्रकारों को भी मंच पर बुलाया। बाबा ने उनके सवालों के जवाब देने के साथ ही एक को जल्द शादी होने व जोड़े से दर्शन करने बागेश्वर धाम पहुंचने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व पत्रकारों के माध्यम से भी तीन लोगों को बुलाकर उनकी शंका का सही समाधान किया। 
 

अन्य सम्बंधित खबरे