It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

आचार्य ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कल, 81 जोड़े बनेंगे हमसफर -
By Lokjeewan Daily - 11-11-2024

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि आएंगे, तैयारियां पूरीं लोकजीवन न्यूज सर्विस, भीलवाड़ा अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ व आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में 11वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी ग्यारस 12 नवंबर को नगर निगम के चित्रकूट धाम में आयोजित होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक गौरव आचार्य ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सम्मेलन में 81 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद चौपड़ा, लोकसभा सचेतक व सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, उद्योगपति नंदकिशोर शर्मा, आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष देवकिशन आचार्य, राजस्थान बार काउन्सिल के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा, जोधपुर के भाजपा नेता कुमार कृष्ण आचार्य सहित कई जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। समारोह से पूर्व प्रात: 7 बजे बारातों का आगमन होगा। तत्पश्चात् 8 बजे गाजे-बाजे के साथ सामूहिक बिंदोली निकाली जायेगी। प्रात: 11 बजे सभी का तोरण संस्कार आयोजित किया जायेगा। दोपहर 12 बजे पाणिग्रहण संस्कार की रस्म निभाई जायेगी। 2 बजे सभी वर-वधूओं का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जायेगा। सभी सामाजिक जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों सहित कई प्रतिभाओं का भी मंच द्वारा सम्मान किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि राठौड़ दिन में 12:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 1:30 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे। वे विवाह सम्मेलन में नव वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। विवाह सम्मेलन को लेकर आचार्य ब्राह्मण समाज में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है। सम्मेलन में भीलवाडा, जयपुर, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, अजमेर, राजसमंद, टोंक, जालौर, सिरोही सहित राजस्थान के अलावा भारत के अन्य प्रदेशों से भी कई जोड़े शामिल होंगे। 

अन्य सम्बंधित खबरे