It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के पोस्टर दिखाकर 60 लाख की धोखाधड़ी
By Lokjeewan Daily - 13-11-2024

भीलवाड़ा। राजसमंद के कुछ लोगों ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के पोस्टर दिखाकर  60 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। खांखला निवासी पिंटू कुमार खोईवाल पुत्र मदनलाल ने नेटवर्क कंपनी सहित 12 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा गंगापुर थाने में दर्ज कराया। पिंटू कुमार ने विनोद कलाल उर्फ राजा मेवाड़ा पुत्र रमेश कलाल निवासी निर्वा (उदयपुर) हाल केलवा, कृष्णपाल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी केलवा, किशन खोईवाल पुत्र देवीलाल खोईवाल निवासी खांखला, चाद कंवर पत्नी कृष्णपाल सिंह निवासी केलवा, राम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी केलवा, प्रवीण चौधरी पुत्र धर्मपाल चौधरी निवासी जयपुर, रतनलाल खटीक निवासी सरदारगढ़, राजकुमार जितेश भाई खत्री, कन्हैयालाल कलाल पुत्र रमेश कलाल निवासी केलवा, सीताराम साहु पुत्र जगदीश चन्द्र साहू निवासी किशनगढ़ व क्रिप्टो मीडिया नेटवर्क के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी देने व षडय़ंत्र रचने की रिपोर्ट दी।जिसमें उसने बताया कि वह गंगापुर में कम्प्यूटर रिपेयरिंग का काम करता है। लगभग एक साल पहले उसकी दुकान पर कृष्णपाल सिंह, राजा मेवाड़ा उर्फ विनोद कलाल व उसका भाई कन्हैयालाल कलाल आया। उन्होंने सीएमएन कंपनी के बारे में बताया। कम्पनी को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का संरक्षण प्राप्त होने की आरोपियों ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह हमारी कम्पनी की ब्राण्ड एम्बेसडर है। कम्पनी को उन्होंने ने ही डवलप किया है। सारा फण्ड उन्होंने ही लगाया है। इसलिए हम इस कम्पनी में अच्छा बेनेफिट निकालेंगे। करोड़पति बन जाएंगे। कम्पनी में इन्वेस्ट करने के लिए बोला। प्रार्थी ने रोकड़ व अभियुक्तगण के बताए व्यक्तियों के खाते में ऑनलाइन करीब 60 लाख रुपए दे दिए। राशि लौटाने की बात की तो धमकी दी कि अकाउन्ट बंद कर देंगे तो तेरा सारा रुपया डूब जाएगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुुरू की। फिलहाल आरोपियों का पता नहीं लग पाया है। 

अन्य सम्बंधित खबरे