It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पेट्रोल पम्प पर मारपीट, तोडफ़ोड व डकैती का प्रयास करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 13-11-2024

भीलवाड़ा। आरजिया चौराहा पर पेट्रोल पम्प पर विगत रात्रि मारपीट, तोडफ़ोड़ व डकै ती का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने तीन आरेापितों को गिरफ्तार रकर लिया। दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को घटना की गम्भीरता को देखते हुये आरजिया चौराया पर स्थित पेट्रोल पम्प पर हुई मारपीट तोडफोड व डकैती के प्रयास करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व त्वरित कार्यवाही हेतु अति.पुलिस अधीक्षक  रोशनलाल पटेल के निर्देशन में व पुलिस उप अधीक्षक मेघा गोयल वृत माण्डल के सुपरविजन मेें थानाधिकारी थाना माण्डल संजय गुर्जर उ.नि. के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अथक प्रयास कर रवि पिता जयकुमार गुर्जर 19 नवासी आरजिया, दिनेश पिता मिठूलाल गुर्जर 21 निवासी जीपिया खेडी, मदनलाल पिता रामपाल गुर्जर्र 21 निवासी जीपिया खेडी को गिरफ्ता र कर लिया। गौरतलब है कि 11 नवम्बर को प्रार्थी हाजी रेहान पिता  हाज ीउस्मान गनी खान  अजमेर ने  एक रिपोर्ट दी की आरजिया चौराये पर स्थित उसके पेट्रोल पम्प पर  बदमाशान मुकेश गुर्जर, राहुल गुर्जर, पप्सा गुर्जर, मदन गुर्जर व अन्य 8 से 10 जने चार पांच मोटरसाईकलों स  लूटपाट व डकैती की नियत से आये, जिन्होने लाठी-डण्डो से केबिन को तोडफोड करके लेगेे तथा साथ मारपीट करने लग गये व अभियुक्तगण को कैश नहीं मिलने पर लोहे के सरियों डण्डों से केबिन में व पेट्रोल भरने की मशीन में तोडफोड करके भाग गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्व किया गया। इसके बाद गठित टीम ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज निकाल कर मुल्जिमान की पहचान कर मुखबीरी व तकनिकी सहायता से मुल्जिमान रवी गुर्जर, दिनेश गुर्जर व मदन गुर्जर को गिरप्तार किया गया। उक्त मुल्जिमान से गहनता से पुछताछ जारी है तथा अन्य अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है।
यह थे पुलिस टीम में
टीम में मांडल थाना प्रभारी संजय कुमार, महिपाल सिंह, सांवर सिंह कानि, घेवरराम, मनीष कुमार, हंसराज, दिनेश कुमार, रमेश आदि शामिल थे। 

अन्य सम्बंधित खबरे