It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। आसींद में राजस्व रिकॉर्ड जलाने की घटना में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पटवारी प्रहलाद सिंह गुर्जर निर्दोष पाए गए हैं। खुद मकान मालिक ने ही राजस्व रिकॉर्ड को आग लगाई थी।आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने जानकारी दी- 27 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे पटवारी प्रहलाद गुर्जर ने मोबाइल से सूचना दी थी कि उनके कार्यालय में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाकर राजस्व रिकॉर्ड जला दिया है।
मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जहां पता चला कि पटवार हल्का आसींद का कार्यालय वार्ड नंबर 22, साहू प्रॉपर्टी के सामने शंकरलाल सेन के मकान में किराए पर संचालित था। थाना प्रभारी ने बताया कि मकान दोनों भाइयों का था, और उन्होंने पटवारी को मकान खाली करने के निर्देश दिए थे। मकान खाली न करने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। जांच के दौरान आसींद थाना क्षेत्र के मेफलियास निवासी शिवलाल सेन (पिता हीरालाल सेन) को अहमदाबाद के चमनपुरा से मांडल गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। इस घटना के बाद, कलेक्टर नमित मेहता द्वारा पटवारी प्रहलाद सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया गया था। निर्णय के अनुसार, जब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक पटवारी निलंबित अवस्था में जिला मुख्यालय पर कार्य करेंगे।
अगर किसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलती है, तो करणी . . .
2024-11-19 15:09:56
राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 पर हाईकोर्ट की रोक की वजह . . .
2024-11-19 13:00:14
गोविंद गुरू जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना से आदिवासियों का होगा क . . .
2024-11-16 12:49:05
लैंड पूलिंग योजना : जेडीए ने अचरावाला और शिवदासपुरा के किसानों से . . .
2024-11-19 15:07:20
फर्जी दस्तावेज़ों की दुनिया का शातिर खिलाड़ी करण गुप्ता कोटा से ह . . .
2024-11-19 13:03:00
राजस्थानी धुनों पर नाचीं जयपुर हेरिटेज की मेयर कुसुम यादव . . .
2024-11-19 12:42:19