It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

शराब पिलाकर साथी मजदूरों ने चाकू से किया था प्रदीप का मर्डर, 3 गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 14-11-2024

भीलवाड़ा। हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बनास नदी के पुल पर 7 नवंबर को एक क्षत-विक्षत शव मिला था। युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मर्डर के इस मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया- हमीरगढ़ में बनास नदी की पुरानी पुलिया के पास उत्तर प्रदेश के प्रदीप पांडे नामक मजदूर का शव मिला था। प्रदीप नितिन स्पिनर्स फैक्ट्री में मजदूरी करता था। शव काफी क्षत विक्षत था।एसपी धर्मेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी पारस जैन के निर्देशन,डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नोई के सुपरविजन और हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने  नितिन स्पिनर्स फैक्ट्री के ही 3 मजदूरों को हत्या के शक में डिटेन किया। डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई ने बुधवार को मामले का खुसाला करते हुए बताया- प्रदीप की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले तीनों आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक को शराब पिलाने के बाद उसकी चाकू से हत्या की गई थी। दो आरोपी यूपी और एक बिहार का रहने वाला है। सभी प्रदीप के साथ फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने चाकू गोदकर हत्या करने की वारदात कबूल कर ली है।
गौरतलब है कि हमीरगढ़ क्षेत्र में बनास नदी की पुरानी पुलिया के नीचे गत सप्ताह गुरुवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी। शव पर गहरे जख्म थे। पत्नी साजो देवी ने शव की पहचान उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के चौरावनपुरा निवासी प्रदीप पांडे(28)पुत्र चंद्रभान पांडे के रूप में की थी।वह पत्नी साजो देवी के साथ कान्याखेड़ी चौराहा क्षेत्र में रहकर नितिन स्पिनर्स में मजदूरी कर रहा था। साजो की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने बिहार के मधुबनी जिले के ठाढी निवासी मुख्य आरोपित मनोज (27) पुत्र पंची कामत,उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के बरोली निवासी विकास (19) पुत्र गुलवीरसिंह बढ़ई,फरुखाबाद जिले के गोपालपुरा निवासी गोविंद (23) पुत्र बिरपाल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य सम्बंधित खबरे