It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पुलिस पर फायरिंग, 10-10 हजार के इनामी आरोपित गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद
By Lokjeewan Daily - 19-11-2024

भीलवाड़ा। कोतवाली क्षेत्र मेंं रविवार रात विशेष पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद मुठभेड़ में गोली लगने से घायल राहुल व कमलेश को  अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों पर 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था।  मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से आरोपितों से फायरिंग में काम ली गई दो देसी पिस्टल व कारतूस बरामद किये।  दरअसल, 6 नवंबर को शास्त्रीनगर में विद्यासागर सुराणा के मकान पर जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। इसे लेकर सुराणा की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। हमलावर फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने विशेष टीम गठित की। इस टीम को रविवार रात हमलावरों के बारे में पुख्ता सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम हरणी से हरणी महादेव जाने वाले मार्ग पर पहुंची। जहां फायरिंग में वांछित 2 आरोपितों आरके कॉलोनी निवासी कमलेश 23 पुत्र सत्यनारायण जांगिड़ व पलासिया निवासी राहुल 21 पुत्र विनोद सैन ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिस के वांछित आरोपित कमलेश जांगिड़ व राहुल सैन को पैर में गोली लगी, जिससे दोनों घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उधर, पुलिस पर फायरिंग को लेकर सीआई सुरजीत ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसकी जांच सब इंस्पेक्टर भंवरलाल को सौंपी गई। रात को ही पुलिस ने मौका निरीक्षण कर पुलिस पर फायर करने के काम ली गई आरोपितों की दो देसी पिस्टल व कारतूस बरामद किये थे। इसके अलावा पुलिस की ओर से किये गये फायर के तीन खोल और बदमाशों की ओर से चलाई गई गोलियों के दो खोल व एक लोडेड कारतूस बरामद किये गये।उधर,  दोनों आरोपितों को उपचार के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके चलते जांच अधिकारी भंवर लाल ने सीआई सुरजीत की रिपोर्ट पर दर्ज पुलिस पर फायरिंग मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पुलिस हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिला पुलिस अधीक्षक में इन दोनों आरोपितों पर 10 -10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।
पुलिस के परिचय देने के बाद की फायरिंग
रविवार रात पुलिस के वांछित आरोपित कमलेश व राहुल की सूचना पर उनकी तलाश में विशेष पुलिस टीम हरणी क्षेत्र में पहुंची। जहां वाहन की हैड लाइट की रोशनी में कमलेश व राहुल दिखे। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने इनको पहचना। पुलिस ने इन्हें रोकना चाहा, लेकिन नहीं रुके। इस पर पुलिस ने परिचय के साथ चेतावनी दी। इसके बाद दोनों आरोपितों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की। इनमें से एक मिस फायर था।
पुलिसकर्मियों के जैकेट में रूकी गोलियां
विशेष पुलिस टीम बुलेट प्रुफ जैकेट पहने हुई थी। टीम में शामिल दीवान विजेंद्र सिंह व कांस्टेबल शंकर लाल पर बदमाशों द्वारा गोलियां चलाई गई। ये गोली दीवान विजेंद्र व कांस्टेबल शंकर के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा धंसी। जैकेट के चलते पुलिसकर्मियों की जान बच गई। अन्यथा एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी। बदमाशों की ओर से फायरिंग के बाद सीआई सुरजीत ठोलिया ने एक हवाई फायर और एक अन्य फायर किया, जबकि एक अन्य सीआई सुनील टाडा ने भी एक फायर किया। दोनों सीआई द्वारा किये गये फायर बदमाशों के पैरों में लगे। जिससे दोनों बदमाश घायल हो गये थे। पुलिस टीम ने ही इन्हें जिला अस्पताल भिजवाया था।

अन्य सम्बंधित खबरे