It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- जीआरपी की सर्तकर्ता से साजिश हुई नाकाम
भीलवाड़ा लोकजीवन । रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने धर्म परिवर्तन के लिए ले जाई जा रही एक युवती को मुक्त करवाया। कोटा निवासी युवती को इंदौर से दिल्ली ले जाया जा रहा था। पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस के मुताबिक कोटा के भाटापाड़ा रामपुरा निवासी 23 वर्षीय सुरभि मेहता को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया। कोटा में परिजन नवीन मेहता पुत्र संपतराज ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उनकी भतीजी जन्म से मूक-बधिर है। उसके माता-पिता भी मूक-बधिर हैं। सुरभि 19 नवंबर को इंदौर गई थी। कोटा वापस नहीं लौटी। पता चला कि सुरभि रामगंजमंडी स्टेशन पर उतर गई, लेकिन बाद में उसके मोबाइल की लोकेशन इंदौर में कन्वेक्शन सेंटर में मिली।इस पर परिजन ने शक जताया कि सुरभि का धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रची जा रही है। कुछ लोग बहला-फुसला कर दिल्ली ले जा रहे हैं। जीआरपी अजमेर क्षेत्र के सभी थाना-चौकी स्टाफ को अलर्ट किया गया। इंदौर से सराय रोहिल्ला जाने वाली स्पेशल ट्रेन में सुरभि मिल गई। बहला-फुसला कर ले जाने के शक में मालवीय नगर जयपुर निवासी खुशबू यादव को मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर डिटेन किया गया। उसके बयान के आधार पर विजयपथ शिप्रापथ जयपुर निवासी सलोनी जैन को जयपुर रेलवे स्टेशन पर डिटेन किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मूक-बधिर युवती को दिल्ली ले जा रहे थे। पुलिस मामले में अग्रिम जांच कर रही है।
गडकरी की राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं के साथ ग्रीनफी . . .
2024-12-11 11:36:19
चुनाव विकास से नहीं, राम-राम करने से जीते जाते हैं- ऊर्जा मंत्री . . .
2024-12-11 11:35:50
राइजिंग राजस्थान समिट की वसुंधरा राजे ने की जमकर तारीफ़ . . .
2024-12-10 11:43:08
राजस्थान विधानसभा स्पीकर देवनानी की गाड़ी का पीछा कर रील बनाने वा . . .
2024-12-11 14:15:23
जयपुर जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चे को चढ़ाया गलत खून . . .
2024-12-11 14:10:44
शास्त्रीय संध्या में गूंजी राग बिहाग और झपताल की बंदिशें . . .
2024-12-11 14:08:11