It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। बिजौलिया में खेराडिय़ा गांव की विधवा महिला ने दबंग व्यक्ति की धमकियों से परेशान होकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई। पीडि़ता ने कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी सुरक्षा की भी मांग रखी। दरअसल, खेरडिय़ा निवासी प्रेमदेवी भील ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से वह मंडोल बांध क्षेत्र में जमीन पर खेती करके गुजर-बसर कर रही हैं। उनके पति का 15 साल पहले निधन हो गया था। पीड़िता का कहना है कि गांव का ही तेजसिंह पिछले एक साल से उनकी जमीन हड़पने की नीयत से उन्हें धमका रहा है।प्रेमदेवी ने आरोप लगाया कि तेजसिंह रास्ते में रोककर जातिसूचक गालियां देता है। उन्होंने बताया कि आरोपी दो बार शराब के नशे में उनके साथ आपत्तिजनक हरकतें कर चुका है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़ता ने कहा कि आरोपी ने बंदूक से जान से मारने की धमकी दी है और जमीन खाली करने का दबाव बना रहा है। परेशान होकर उन्होंने मांडलगढ़ डीएसपी को भी लिखित शिकायत दी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। एसएचओ लोकपाल सिंह का कहना है कि मंडोल बांध क्षेत्र की जमीन पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और निष्पक्ष जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है।
गडकरी की राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं के साथ ग्रीनफी . . .
2024-12-11 11:36:19
चुनाव विकास से नहीं, राम-राम करने से जीते जाते हैं- ऊर्जा मंत्री . . .
2024-12-11 11:35:50
राइजिंग राजस्थान समिट की वसुंधरा राजे ने की जमकर तारीफ़ . . .
2024-12-10 11:43:08
राजस्थान विधानसभा स्पीकर देवनानी की गाड़ी का पीछा कर रील बनाने वा . . .
2024-12-11 14:15:23
जयपुर जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चे को चढ़ाया गलत खून . . .
2024-12-11 14:10:44
शास्त्रीय संध्या में गूंजी राग बिहाग और झपताल की बंदिशें . . .
2024-12-11 14:08:11