
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
 By Lokjeewan Daily - 27-11-2024
 By Lokjeewan Daily - 27-11-2024 
 भीलवाड़ा। नवम्बर माह के अंत में सर्दी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। रात का पार गिर रहा है। इस समय टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में सर्दी का असर सुबह और रात में बना हुआ है। दिन में चटख धूप राहत दे रही है। शहर में एक दिन पहले अधिकतम तापमान 30. 4 डिग्री तथा न्यूनतम 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में अलसुबह हल्की धुंध का अहसास बना हुआ है। धूप खिलने के साथ ही धुंध छट रही है। दिनभर सूर्यदेव के दर्शन से गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। सांझ ढलते ही गलन का अहसास हो रहा है। सर्दी से बचाव के लिए लोग जल्दी काम निपटा कर घर पहुंच रहे। इससे रात में बाजार में चहल-पहल कम हो गई है। फुटपाथ रह रहे लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत का जुगाड़ कर रहे है। मौसम विभाग की मानें तो पारा और गिरेगा। इससे सर्दी के तेवर तल्ख होंगे। सर्दी के कारण खानपान में भी बदलाव आया है। घर-घर दाल-ढोकले की महक आ रही है। वहीं गजक, रेवड़ी, खजूर, दाल का हलवा व मूंग के लडडू पसंद किए जा रहे है। आलू के पराठे, पकौड़े, दूध-जलेबी के चटखारे लिए जा रहे है। सुबह सर्दी बढऩे से सैर पर जाने वाले लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हो रही है। मौसम में बदलाव का असर स्वास्थ्य पर भी आया है। खांसी-जुखाम और बुखार के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। महात्मा गांधी अस्पताल के आउटडोर में रोगियों की संख्या बढ़ी है। सर्दी चमकने से ऊनी कपड़ों की बिक्री ने भी जोर पकड़ा है।
24-10-2025
 
  
          करौली में महवा-हिण्डौन मार्ग पर स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल, . . .
2025-10-31 13:36:05
प्रदेशभर में ऑल इंडिया परमिट वाली स्लीपर बसों का संचालन बंद . . .
2025-10-31 12:59:06
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जयपुर में रन फॉ . . .
2025-10-31 12:56:08
जयपुर : रिसॉर्ट में लगी आग, टेंट जलकर राख, बाल-बाल बचे पर्यटक . . .
2025-10-31 13:41:27
राष्ट्रीय एकता दिवस - सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली रा . . .
2025-10-31 13:37:59
गौ सेवा के लिए समर्पित होकर करें काम : भजनलाल शर्मा . . .
2025-10-30 17:26:41