It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। प्रदेश में बदहाल रोडवेज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। भीलवाड़ा आगार इसका उदाहरण है। दो साल से आगार के सौंदयीकरण का काम फाइल में बंद है। यात्री सुविधाओं को तरस रहे हैं। ना बस स्टैंड की सडक़ ठीक है और न यात्री प्रतीक्षालय बन पाया। बदहाल बस स्टैंड की कायापलट के लिए मुख्यालय ने ढाई करोड़ रुपए बजट को हरी झंडी दी लेकिन एक साल बाद ना बजट मिला और ना काम शुरू हुआ। यात्रियों को इंतजार है कि डिपो का जीर्णोद्धार कर उन्हें बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
रेलवे की तर्ज पर बनना था प्रतीक्षालय
बस स्टैंड पर इस समय एक भी यात्री प्रतीक्षालय नहीं है। बस के इंतजार में बैठे यात्री के लिए बैठने की पर्याप्त जगह तक नहीं है। सर्दी, गर्मी और बरसात में यात्री परेशान होते हैं। ऐसे में रेलवे की तर्ज पर रोडवेज वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनवाया जाना प्रस्तावित है। यहीं नहीं, यहां दिव्यांगों के लिए सुविधाधर भी बनना चाहिए। पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट बने।
यात्रियों की सुविधा के लिए ये कराने है काम
रोडवेज स्टैंड की सडक़ों को सीसी करना, प्लेटफार्म का विस्तार कर चौड़ा करना, प्लेटफार्म की एक फीट ऊंचाई बढ़ाई जानी है, चौपहिया वाहनों के पार्किंग की जगह का इंतजाम करना है, यात्री प्रतीक्षालय बनाना है। नई बसों की जरुरत है, मुख्य द्वार आने जाने का अलग करना है।
फैक्ट फाइल
रोडवेज को रोजाना 15 लाख कमाई
92 बसें आगार के बेड़े में शामिल
ढाई करोड़ बजट पूर्व में स्वीकृत हुआ
दो साल से नहीं किया जा रहा सौंदर्यकरण
गडकरी की राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं के साथ ग्रीनफी . . .
2024-12-11 11:36:19
चुनाव विकास से नहीं, राम-राम करने से जीते जाते हैं- ऊर्जा मंत्री . . .
2024-12-11 11:35:50
राइजिंग राजस्थान समिट की वसुंधरा राजे ने की जमकर तारीफ़ . . .
2024-12-10 11:43:08
राजस्थान विधानसभा स्पीकर देवनानी की गाड़ी का पीछा कर रील बनाने वा . . .
2024-12-11 14:15:23
जयपुर जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चे को चढ़ाया गलत खून . . .
2024-12-11 14:10:44
शास्त्रीय संध्या में गूंजी राग बिहाग और झपताल की बंदिशें . . .
2024-12-11 14:08:11