It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मौसम बदल रहा करवटें, दिन का पारा दो डिग्री गिरा, रात में दो डिग्री की बढ़ोतरी
By Lokjeewan Daily - 29-11-2024

भीलवाड़ा लोकजीवन । पाकिस्तान से चल रही उत्तरी हवाओं के प्रकोप से जहां चार दिन पहले अधिकतम व न्यूनतम पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। दो दिनों से हवाओं के बंद होने के बाद रात के तापमान में उछाल आया है लेकिन दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई। नवम्बर माह के अंतिम दिनों में मौसम के बदलने से कल अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम 12 डिग्री दर्ज किया गया। उधर तापमान के घटने-बढऩे से लोग बीमार पड़ रहे है। अस्पताल में रोगियों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। उधर सर्दी के चलते तिब्बती बाजार में गर्म कपड़ों की खरीददारी बढ़ गई है। तिब्बती व्यवसायी इस बार ऊनी वस्त्रों में कई तरह की वैरायटियां लेकर आए है। गजक व तिलपट्टी की सुंगध से बाजार महक रहे है। तिल, गुड, मुंगफली और चीनी से बने अलग-अलग व्यंजनों की खरीददारी भी जोरों पर है। उधर पिनारों के यहां रजाईयां भरवाने के लिए लोग पहुंच रहे है। सर्दी के व्यंजनों से रसोईयां महकने लगी है। लोगों का जायका बदल गया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में पारा फिर गिरेगा। इससे सर्दी के तेवर तल्ख होंगे। दिसम्बर में बरसात की संभावना भी विभाग ने जताई है।

अन्य सम्बंधित खबरे