It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। राज्य की भजनलाल सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र में लगातार निजीकरण के विरोध में भीलवाड़ा, शाहपुरा सहित समूचे प्रदेश में बिजली निगम कर्मचारियों में गुस्सा है। उन्होंने आज काम का बहिष्कार किया। इस वजह से दफ्तरों में कामकाज ठप रहा। धरना देकर रैली निकाली, फिर सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज विद्युत उत्पादन, प्रसारण एवं वितरण कंपनियों के कर्मचारियों ने आंदोलन का आगाज कर दिया। उन्होंने न केवल कार्य बहिष्कार किया वरन अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। भीलवाड़ा में कृषि उपज मंडी के सामने स्थित सर्किल ऑफिस में सभी कर्मचारी आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे से ही जुटने लगे। उन्होंने 11 बजे से धरना देना शुरू कर दिया। सरकार एवं बिजली निगम कंपनियों के प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघर्ष समिति के सदस्य जुम्मा काठात, नरेश कुमार जोशी प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फैडरेशन राजस्थान (इंटक) दयाराम मीणा, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के सीताराम गुर्जर, रईस अली, पावर इंजीनियरिंग एसोसिएशन के हरिकेश मीणा, ऊर्जा लेखा कर्मचारी संगठन के नन्द किशोर कोली आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार और विद्युत प्रशासन उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान देकर समाधान नहीं करता तो आंदोलन को और तेज करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। एसई ऑफिस पर लगभग दो घंटे धरना-प्रदर्शन के बाद सभी कर्मचारियों ने रैली निकाली। प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ये हैं प्रमुख मांगें
- राज्य सरकार विद्युत क्षेत्र में सभी प्रकार के निजीकरण को तत्काल रोके।
- विद्युत कंपनियों में 50 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती करें।
- ग्रिड सब-स्टेशनों और तापीय विद्युत उत्पादन गृह का संचालन निगम कर्मचारियों के माध्यम से करें।
- ओल्ड पेंशन स्कीम का पूरी तरह से पालन करे।
- सी.पी.एफ कटौती बंद कर जी.पी.एफ.कटौती शुरू करे।
गडकरी की राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं के साथ ग्रीनफी . . .
2024-12-11 11:36:19
चुनाव विकास से नहीं, राम-राम करने से जीते जाते हैं- ऊर्जा मंत्री . . .
2024-12-11 11:35:50
राइजिंग राजस्थान समिट की वसुंधरा राजे ने की जमकर तारीफ़ . . .
2024-12-10 11:43:08
राजस्थान विधानसभा स्पीकर देवनानी की गाड़ी का पीछा कर रील बनाने वा . . .
2024-12-11 14:15:23
जयपुर जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चे को चढ़ाया गलत खून . . .
2024-12-11 14:10:44
शास्त्रीय संध्या में गूंजी राग बिहाग और झपताल की बंदिशें . . .
2024-12-11 14:08:11