It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। सदर थाना पुलिस ने स्कूलों पर धावा बोलकर पोषाहार व अन्य सामान चुराने वाली गैंग का खुलासा करते हुये दो बदमाशों नारू शाह व लतीफ शाह को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 19 वारदातें कबूली है। बदमाशों की निशानदेही से पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया हैं। खास बात यह है कि ये बदमाश चोरी की वारदातों में चोरी के लोडिंग टेंपो और बाइक्स का इस्तेमाल कर रहे थे।
सदर थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से जिले में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश व राजफाश करने के लिए एएसपी पारसमल जैन के सुपरविजन और डीएसपी श्यामसुंदर विश्नौई के निर्देशन में पुलिस, डीएसटी व साइबर सैल की टीम गठित की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने विगत कुछ माह से सदर सर्किल के काल्याखेडा, रीछडा, सिदडियास व भडाणी खेडा मे स्थित सरकारी विद्यालयो के रात में ताले तोड?र पोषाहार सामग्री, खेलकुद सामग्री व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री वगैरह ले जाने संबधी चोरी की जा रही थी। इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुये टीम ने तकनीकी सहायता व वैज्ञानिक अनुसंधान व परपंरागत पुलिसिंग से कार्यवाही करते हुये दो आरोपितों . बड़ी सादड़ी रोड़ निकुंभ चित्तौड?ढ़ हाल जामा मस्जिद व ईदगाह के पास डूंगला निवासी नारू शाह 30 पुत्र रज्जाक शाह और खटीक मोहल्ला बीगोद हाल महताब के भटटे के पास गोपालपुरा रोड मस्जिद के पास हुसैन कालोनी शास्त्रीनगर निवासी लतीफ शाह 3ि5 पुत्र बाबु शाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश चोरी की वारदात के दौरान चोरी का लोडिंग टेंपो और चोरी की बाइक्स का इस्तेमाल करते थे। इन आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने 38 गैस सिलेण्डर, प्रिन्टर, लेपटॉप, इन्वर्टर, बैट्री, गेहूं व चावल आदि के साथ ही वारदात में काम लिये वाहन बरामद किये हैं। इनमें टेंपो तेलियो का मोहल्ला मादडी, उदयपुर, जबकि दो बाइक दशहरा मैदान निम्बाहेडा से चोरी की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान जयप्रकाश शर्मा , कांस्टेबल सचदेव का विशेष योगदान रहा।
गडकरी की राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं के साथ ग्रीनफी . . .
2024-12-11 11:36:19
चुनाव विकास से नहीं, राम-राम करने से जीते जाते हैं- ऊर्जा मंत्री . . .
2024-12-11 11:35:50
राइजिंग राजस्थान समिट की वसुंधरा राजे ने की जमकर तारीफ़ . . .
2024-12-10 11:43:08
राजस्थान विधानसभा स्पीकर देवनानी की गाड़ी का पीछा कर रील बनाने वा . . .
2024-12-11 14:15:23
जयपुर जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चे को चढ़ाया गलत खून . . .
2024-12-11 14:10:44
शास्त्रीय संध्या में गूंजी राग बिहाग और झपताल की बंदिशें . . .
2024-12-11 14:08:11