It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बस की टक्कर से छात्र की मौत, एक घायल, प्रदर्शन
By Lokjeewan Daily - 30-11-2024

- मुआवजे और नौकरी देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा। जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के राजकीय अस्पताल के निकट बीती शाम जिंक में कार्यरत एक कम्पनी की अनुबंधित बस की टक्कर से   प्रतिभाशाली छात्र  हरिओम वर्मा  गुलाबपुरा निवासी की  मौत हो गई व एक अन्य प्रिंस घायल हो गया।  शनिवार सुबह विभिन्न संगठनों के सदस्य व नगरवासी  मृतक के सहपाठी छात्र   चिकित्सालय में एकत्रित हो गए। मृतक व घायल के परिजनों को उचित मुआवजा व नोकरी  दिलाने की मांग की गई।  क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह  साँखला व पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर भी मौके पर पहुंचे।  एसडीएम कार्यालय  सभागार में समाचार लिखे जाने तक  विधायक जब्बरसिंह सांखला,  पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, तहसीलदार रणवीर सिंह, पुलिस डिप्टी जितेंद्र सिंह ,  सीआई  पूरणमल मीणा नगर भाजपा अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत  व कम्पनी के प्रतिनिधियों के  बीच वार्ता जारी थी।  गुलाबपुरा थाना जाप्ता मोर्चरी व चिकित्सालय  परिसर में मौजूद रहा।

अन्य सम्बंधित खबरे