It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- बांग्लादेश की घटनाओं का जताया विरोध
- कलक्टर को दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
भीलवाड़ा लोकजीवन(..लोकेश सोनी.. )
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी के विरोध में लेकर शहर में गुरुवार सुबह 11 बजे तक बाजार आंशिक रूप से बंद रहे । सकल हिंदू समाज ने शहीद चौक में सभा कर शहीदों को माल्यार्पण के बाद हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर जनाक्रोश वाहन रैली निकाली और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में मांग क ी गई कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं को उनके संज्ञान में ले, बांग्लादेश के प्रशासन पर दबाव बनाए कि हिन्दुओं के उत्पीडऩ को रोके। पुजारी चिन्मय कृष्णदास को रिहा किया जाए। उधर शहर में सुबह 11 बजे तक आंशिक बाजार बंद रखने के आव्हान का असर पूरा नजर आया। पुराने शहर में लोगों ने रैली निकलने तक बाजार बंद रखे। सुरक्षा को लेकर रैली मार्ग समेत शहर के समस्त चौराहों व प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। सांगानेरी गेट पर सुबह 6 बजे से ही पुलिसकर्मी डयूटी करते दिखे।
संतो की अगुवाई में निकली रैली
शहीद चौक में सुबह 8.30 बजे से लोगों के एकत्रित होने के बाद 10 बजे करीब महंत बनवारी शरण काठिया बाबा, संत गोविंदराम, विधायक अशोक कोठारी, मांडल विधायक उदयलाल भडाना, महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा समेत हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की अगुवाई में रैली निकली। महंत बनवारी शरण चौपहिया वाहन में सवार थे। रैली कसारा बाजार धानमंडी, सर्राफा बाजार, गुलमंडी, महाराणा मार्केट, सुभाष मार्केट गोल प्याऊ चौराया सूचना केंद्र होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। संतगणो की अगुवाई में शुरू हुई इस रैली में पूरे रास्ते जमकर नारेबाजी और जय श्री राम का उदघोष जारी रहा। सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए बांग्लादेश की घटना पर कड़ा विरोध जताया।
यह रहे रैली में शामिल
रैली में उपमहापौर रामनाथ योगी, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार, प्रदेश प्रतिनिधि भगवान सिंह चौहान, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री तुलसीराम शर्मा, शिव कुमार डिडवानिया, उद्योगपति नेमकुमार सिंघवी, सुनील जागेटिया, पार्षद रमेश खोईवाल, विहिप के गणेश प्रजापत, विजय ओझा, ओमप्रकाश लढ़ा, अखिलेश व्यास, शिव नुवाल, आरएसएस के चांदमल सोमाणी, कैलाश खोईवाल, बनवारी सोनी, सुभाष बाहेती, प्रदीप सांखला, मधु शर्मा आदि आगे रहे।
रैली आगे बढ़ती गई पीछे बाजार खुलते गए
रैली जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई पीछे-पीेछे व्यापारी दूकानें खोलते नजर आए। दूसरी ओर पटरी पार के कई बाजार खुले रहे। अधिकांश दुकानें रोजमर्रा की तरह सुबह जल्दी ही खुल गई। रैली को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सुबह 6 बजे से ही अलर्ट रहा और एहतियात के तौर पर सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पारस जैन, सीओ सदर श्यामसुंदर विश्रोईसमेत थाना प्रभारी व जाब्ता रैली के साथ चला।
हलके कोहरे के आगोश में रहा भीलवाड़ा शहर
20-12-2024
मांडना प्रतियोगिता में दिखाया हूनर
18-12-2024
17-12-2024
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52