
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । पुलिस लाइन में 34 लाख की लागत से निर्मित शुटिंग रेंज का उद्घाटन जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह और विधायक अशोक कोठारी ने किया। 10 मीटर लंबे शुटिंग रेंज में 10 लेन बनाई गई है। जिसमें सुसज्जित इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम व टारगेट रनर सिस्टम भी स्थापित किए गए है। इस दौरान कलेक्टर ने खिलाडय़िो का हौसला भी बढ़ाया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुभाष बहेडिय़ा और पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी सहित कईं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। कलेक्टर नमित मेहता ने एसपी धर्मेंद्र सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इन्होने यहां पर बहुत ही शानदार शुटिंग रेंज का निर्माण किया है। इससे पुलिसकर्मियों को काफी फायदा भी मिलेगा। इस शुटिंग रेंज से अन्य जिलों के एसपी को भी पे्ररणा मिलेगी। सुखाडिय़ा स्टेडियम में बनाई जा रही शुटिंग रेंज के सवाल पर मेहता ने कहा कि यह शुटिंग रेंज बहुत बड़ी है और इसमें कंस्ट्रक्शन का कार्य पूरा हो चूका है मगर यह इसमें जो सिस्टम है वह इंटरनेशनल लेवल के है तो उसमें कोई कमी ना रहे इसके लिए राजस्थान राइफल ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात की जा रही है। आगामी 10 से 15 दिनों में इसमें भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस लाइन में शुटिंग रेंज निर्माण में जिन्होने योगदान दिया है उनका आभार व्यक्त करते है। यहां पर जो भी खिलाड़ी और पुलिसकर्मी प्रशिक्षण लेगें उनके अच्छे परिणाम आगामी दिनों में आएंगे। शुटिंग रेंज को चलाने के लिए कमेटी बनाई गई है जो नियम बना रही है। वहीं भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि पुलिस विभाग का यह सराहनीय कदम है। इस शुटिंग रेंज से युवा और बच्चों के भविष्य के लिए यह काफी फायदमेंद रहेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि इसे ओर भी बेहतर बनाया जा सकें।
24-10-2025
करौली में महवा-हिण्डौन मार्ग पर स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल, . . .
2025-10-31 13:36:05
प्रदेशभर में ऑल इंडिया परमिट वाली स्लीपर बसों का संचालन बंद . . .
2025-10-31 12:59:06
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जयपुर में रन फॉ . . .
2025-10-31 12:56:08
जयपुर : रिसॉर्ट में लगी आग, टेंट जलकर राख, बाल-बाल बचे पर्यटक . . .
2025-10-31 13:41:27
राष्ट्रीय एकता दिवस - सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली रा . . .
2025-10-31 13:37:59
गौ सेवा के लिए समर्पित होकर करें काम : भजनलाल शर्मा . . .
2025-10-30 17:26:41