It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
एमजीएच के आउटडोर में लगाए अतिरिक्त डॉक्टर
- इंडोर में निमोनिया ग्रसित रोगियों की बढ़ी संख्या
भीलवाड़ा लोकजीवन न्यूज़ । दिसम्बर माह का एक सप्ताह गुजरने के बाद एकाएक बढ़ी ठंड से आमजन ठिठुर रहा है। दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।
ठंडी हवाओं एवं गलन से लोग बीमार पडऩे लग गए है। सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी में सर्दी के चलते बीमार हो रहे लोगों की संख्या रोज बढ़ रही है। आउटडोर में सर्दी-जुकाम, बुखार व खांसी के रोगी तो इंडोर में अस्थमा पीडि़त मरीज बढ रहे है। चिकित्सक भ्ज्ञी सर्दीजनित रोगों से बचने के लिए आमजन को हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोने, खासकर खांसने या छींकने के बाद, खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को रुमाल से ढकने, बीमार लोगों से दूरी बनाकर रखने और बीमार होने पर घर पर ही रहने, गर्म कपड़े पहनें. खासकर पैरों, सिर, और कानों को ढककर रखने, गुनगुने पानी से गरारे करें या गर्म पानी की भाप लेंने, पर्याप्त नींद लेने, शराब, कॉफ़ी, और कैफ़ीन वाले सोडा से बचने, पानी, जूस, साफ़ शोरबा, या शहद के साथ गर्म नींबू पानी पीने और धूप कम मिलने पर विटामिन डी सप्लीमेंट लेने का आग्रह कर कर रहे है।
बुजुर्गो पर ठंड का ज्यादा असर
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. दौलत मीणा ने बताया कि मौसम में बदलाव का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गो में देखने को मिल रहा है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से वह ठंड की चपेट में आ रहे है और सर्दी, खांसी व जुकाम के साथ निमोनिया पीडि़त हो रहे है।
बच्चों में अस्थमा व निमोनिया का खतरा
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह राजपूत ने बताया कि इस ठंड में बच्चों में सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के साथ ही अस्थमा व निमोनिया का खतरा बढ़ रहा है। इस पर ध्यान देकर समय पर उपचार कराना जरूरी है। अस्थमा के सीवीयर अटैक से जान भी जा सकती है। बच्चों में सर्दीजनित बीमारियों के लक्षण दिखते ही उन्हें नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाए।
अस्थि रोग विभाग में बढ़े रोगी
अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश बैरवा ने बताया कि सर्दी के कारण बुजुर्गो में कमर, कंधे व घुटना दर्द की समस्या बढ़ रही है। गठिया रोग काफी परेशान होकर अस्पताल पहुंच रहे है। शरीर में अकडऩ की शिकायत लेकर भी काफी लोग पहुंच रहे है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. भागीरथ सिंह ने बताया कि ठंड में स्कीन का पूरा ध्यान रखना चाहिए। सरसो, नारियल के तेल से मालिश करनी चाहिए। त्वचा के ज्यादा रूखी होने या खुजली होने पर चिकित्सक को दिखाना जरूरी है।
प्रबंधन ने लगाए अतिरिक्त डॉक्टर
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रबंधन ने अतिरिक्त डॉक्टर लगाकर राहत देने का प्रयास किया है। वार्डो में मरीजों को ठंड में परेशान ना होना पड़े इसके लिए अतिरिक्त कबंल भी उपलब्ध करवा रखे है। वार्डो में वार्मर भी लगवाए गए है। मरीज के पास रात को सोने वाले तीमारदार के पास ओढऩे का नहीं होने पर उसे भी कं बल दे रहे है। वार्डो में खिड़कियों से हवा ना आए इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अगर कहीं कमी है तो उसे दूर कर रहे है।
डॉ. वीरेन्द्र शर्मा, कार्यवाहक अधीक्षक, एमजीएच
मेडिकल आउटडोर में यह है स्थिति
दिनांक रोगी
1 179 राजकीय अवकाश
2 701
3 785
4 597
5 563
6 614
7 530
8 211 राजकीय अवकाश
9 681
हलके कोहरे के आगोश में रहा भीलवाड़ा शहर
20-12-2024
मांडना प्रतियोगिता में दिखाया हूनर
18-12-2024
17-12-2024
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52