It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पत्थर खिसकने से 100 फीट गहरी खदान में गिरा ट्रोला, मुनीम डूबा
By Lokjeewan Daily - 10-12-2024

भीलवाड़ा लोकजीवन न्यूज़। बिजौलिया क्षेत्र के सुखपुरा गांव में अलसुबह पत्थर खिसकने से मलबे से भरा हुआ ट्रोला 100 फीट गहरी खदान में गिरकर 50 फीट गहरे पानी में डूब गया। ट्रोले में  मुनीम भी मौजूद था, जिसकी तलाश की जा रही है। घटना के समय ड्राइवर ट्रोले को खड़ा कर टॉयलेट करना गया था। पुलिस के मुताबिक सुखपुरा में सवेरे 4 बजे एक मलबे से भरे ट्रोले का चालक टॉयलेट के लिए गया था। इस दौरान ट्रोले के अंदर मुनीम भगवानपुरा निवासी अजीत धाकड़ मौजूद था। पत्थर खिसकने के ट्रोला 100 फीट नीचे गिर गया। हादसे में ट्रोला खदान में गिरकर 50  फीट गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बिजौलिया की सिविल डिफेंस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पानी में डूबे मुनीम की तलाश शुरू कर दी है।  पुलिस की प्रांरभिक जांच में सामने आया कि ट्रोला कच्चे रास्ते पर खिसकने के कारण गिरा, लेकिन मामले कीपूरी जांच की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जूट गए। दोपहर तक मुनीम की तलाश जारी रही। 

अन्य सम्बंधित खबरे