
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- 902 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
- 5 पदों पर सीधा ,दो पदों पर त्रिकोणात्मक मुकाबला
भीलवाड़ा लोकजीवन न्यूज़ । जिला अभिभाषक संस्था की वर्ष 2025 की कार्यकारिणी के लिए नाम वापसी के बाद सात में से पांच पदों पर सीधा मुकाबला होगा। इस बीच, अंतिम दिन दो आवेदकों ने अपनी दावेदारी से नाम वापस लिया है। 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने वाले मतदान में 902 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदाताओं को अपना अधिवक्ता पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीपक मित्तल ने बताया कि जिला अभिभाषक संस्था की 2025 की कार्यकारिणी के चुनाव में नाम वापसी का कल आखिरी दिन था। महासचिव पद के दो दावेदारों पंकज कुमार दाधीच व योगश पाराशर ने अपना नामांकन वापस ले लिया। सहायक चुनाव अधिकारी देई लाल रणवा व फिरदोस अहमद शेख ने बताया कि नाम वापसी के बाद अब अध्यक्ष पद पर लादुलाल गुर्जर व राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल कादिर, गजेन्द्र सिंह कानावत व संजय कुमार सेन, महासचिव पद पर महिपाल सिंह राणावत व रामपाल शर्मा, रेवेन्यू महासचिव पद पर मनोहर लाल भांभी व शम्भु दास वैष्णव, कोषाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार खूबवानी व उदय लाल शर्मा, सहसचिव पद पर देश कुमार मालावत , रिपुदमन सिंह जादौन व संध्या चतुर्वेदी और पुस्तकालय सचिव पद पर राजु कुमावत व सुनिता सुवालका के मध्य कडा मुकाबला होगा।
24-10-2025
आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, स्वास्थ्य आधार पर मिली . . .
2025-10-29 12:56:02
राजस्थान के सातों संभागों में एक साथ होगा घूमर महोत्सव . . .
2025-10-29 12:43:42
इस साल बाड़मेर रिफाइनरी शुरू हो जाएगी-सीएम भजनलाल . . .
2025-10-29 12:41:09
नए वेटरनरी कॉलेज के लिए अगले माह लेंगे ऑनलाइन आवेदन . . .
2025-10-29 13:04:58
राजस्थान में शहरी सेवा शिविर और ग्रामीण सेवा शिविर ने कायम की सुश . . .
2025-10-29 13:02:53
विधानसभा स्पीकर की पत्नी इंद्रा देवी आज जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस . . .
2025-10-29 12:48:54