It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । जिला अभिभाषक संस्था के शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में चुनाव शुरू हुए। चुनाव को लेकर न्यायालय परिसर में मेले माहौल रहा। प्रत्याशी हाथ जोडक़र मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते नजर आए। मतदाताओं ने मतदान के बाद सेल्फी भी ली। चुनाव में वर्ष 2025 में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, रेवेन्यू महासचिव, कोषाध्यक्ष, सह सचिव एवं पुस्तकालय सचिव के पद के लिए दोपहर 1.30 बजे तक 900 में से 620 मतदाताओं ने 69 प्रतिशत मतदान किया। मतदान 3 बजे तक किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीपक मित्तल के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए लादूलाल गुर्जर, राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिए अब्दुल कादिर, गजेन्द्र सिंह कानावत, संजय कुमार सेन, महासचिव पद पर महिपाल सिंह राणावत, रामपाल शर्मा, रेवेन्यू महासचिव पद पर मनोहरलाल भांभी, शम्भुदास वैष्णव जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार खूबवानी, उदयलाल शर्मा और सहसचिव पद के लिए देशकुमार मालावत सांसी, रिपुदमन सिंह जादौन, संध्या कुमारी चतुर्वेदी व पुस्तकालय सचिव पद के लिए राजु कुमावत, सुनिता सुवालका चुनावी मैदान में हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय के दिशानिर्देश अनुसार वन बार वन वोट की पालना करवाते हुए आचार संहिता का पूर्ण ध्यान रखते हुए चुनाव पोलिंग ऑफिसर्स के सहयोग से चुनाव करवाए जा रहे हैञ सहायक चुनाव अधिकारी देईलाल रणवा ने बताया कि अभिभाषक संस्था के चुनाव में वोटिंग करते समय पहली बार नवाचार करते हुए मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है। सहायक चुनाव अधिकार फिरदोस अहमद शेख ने बताया कि पारदर्शिता के लिए इस बार सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की भी की जा रही है। सहायक चुनाव अधिकारी कीर्ति सोलंकी ने बताया कि सभी मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये इस बार सेल्फी पाइंट का कटआउट भी आकर्षण का केंद्र रहेगा जो की पार्किंग परिसर में लगाया गया है। सहायक चुनाव अधिकारी कुशल साहु ने बताया कि विजेता प्रत्यशियों को नतीजे के तुरंत बाद देर शाम तक पद की शपथ दिलाई जाएगी।
हलके कोहरे के आगोश में रहा भीलवाड़ा शहर
20-12-2024
मांडना प्रतियोगिता में दिखाया हूनर
18-12-2024
17-12-2024
14-12-2024
14-12-2024
पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे की मुलाकात . . .
2024-12-21 11:30:58
जयपुर अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार: ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने . . .
2024-12-21 11:30:25
राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ाने पर होगी कार्रवाई . . .
2024-12-21 11:29:54
जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और मौत . . .
2024-12-21 16:22:59
जयपुर में युवक का किडनैप, 10 लाख की फिरौती मांगी . . .
2024-12-21 16:17:08
जयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज:सीएम आवास घेरने . . .
2024-12-21 16:15:43