It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भक्तामर आरती की दसवीं वर्षगांठ पर विधान पूजन कर की आरती
By Lokjeewan Daily - 14-12-2024

भीलवाडा.  श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आर के कॉलोनी में  भक्तामर आरती की दसवीं वर्षगांठ पर भक्तामर विधान पूजन एवं आरती का हुई। उपाध्यक्ष चैनसुख शाह ने बताया कि  मुनि सुधासागर की प्रेरणा से  प्रथम बार भक्तामर के 48 श्लोक पर दीपक जलाकर आराधना करना एवं तत्पश्चात 48 दीपक से आरती करने की परम्परा प्रारम्भ की गई। अशोक गंगवाल ने  आदिनाथ भगवान की शांतिधारा की। प्रेमचन्द सेठी, सुरेन्द्र गोधा, महावीर सेठी के सानिध्य में भक्तामर विधान में लीना शाह ने मुख्य कलश स्थापित किया। सीमा जैन ने दीप प्रज्जवलित कर विधान का मंगलाचरण किया। वीणा मंगल, शकुंतला गंगवाल, पिंकी शाह के संगीतमय भजनों के साथ मंजू सेठी, कौशल्या अग्रवाल, मीना हुमड, निशा शाह, सुलोचना सोनी, मीनाक्षी जैन, स्नेहलता पंचौली, कमला अग्रवाल, अंजना गोधा, रेखा पाण्ड्या, अंजली गदिया, मनफूल काला, सुशीला सोनी एवं अन्य ने विधान पर श्रीफल चढाकर आराधना की। सुमन सेठी ने विधान की आरती की। कमल नयन शाह, ज्ञानचन्द पाटनी, सुरेन्द्र गोधा के सहयोग से भक्तामर की संगीतमय बडी आरती की गई। मुख्य आरतीकर्ता अजित कुमार कौशल्या अग्रवाल के साथ रुपेन्द्र, रेखा गोधा, आत्मप्रकाश पूजा लुहाडिया, मनोज दिप्ती अजमेरा ने अपने थालों  में  48 दीप प्रज्जवलन किए। इस दौरान श्रावक-श्राविकाएं भाव-विभोर होकर नृत्य भी कर रहे थे।

अन्य सम्बंधित खबरे