It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जिला अभिभाषक संस्था के शर्मा अध्यक्ष, सेन उपाध्यक्ष निर्वाचित
By Lokjeewan Daily - 14-12-2024

भीलवाड़ा। जिला अभिभाषक संस्था कार्यकारिणी 2025 के सात पदों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में अधिवक्ता राजेश शर्मा संस्था अध्यक्ष निर्वाचित हुये। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी लादूलाल गुर्जर को 167 मतों से पराजित कर यह जीत हांसिल की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीपक मित्तल ने बताया कि जिला अभिभाषक संस्था की 2025 की कार्यकारिणी के सात पदो के लिए सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद मतगणना की जाकर परिणाम घोषित किये गये। इस चुनाव में अध्यक्ष राजेश शर्मा चुने गये। उपाध्यक्ष संजय कुमार सैन, रेवेन्यु महासचिव शंभुदास वैष्णव, सहसचिव रिपूदमन सिंह, पुस्तकालय सचिव राजू कुमावत, महासचिव रामपाल शर्मा व कोषाध्यक्ष उदयलाल शर्मा निर्वाचित हुये। सहायक चुनाव अधिकारी कोशल साहू ने बताया कि 902 मतदाताओं में से 854 मतदाताओं ने मतदान किया।
किसको कितने मिले मत
अध्यक्ष पद - राजेश शर्मा 509, लादूलाल गुर्जर 342, जीत- 167 राजेश शर्मा विजयी, उपाध्यक्ष- अब्दुल कादिर 119, गजेंद्र सिंह कानावत 157, संजय कुमार सैन 576, जीत 419 संजय कुमार सैन विजयी, महासचिव-महिपाल सिंह राणावत 367, रामपाल शर्मा 478, जीत 111 रामपाल शर्मा विजयी, रेवेन्यू महासचिव -मनोहर लाल भांभी 273, शम्भु दास वैष्णव 577, जीत 304 शंभुदास विजयी, कोषाध्यक्ष-
दीपक कुमार खूबवानी 373, उदय लाल शर्मा 475, जीत 102 उदयलाल शर्मा विजयी, सहसचिव
देश कुमार मालावत 212, रिपुदमन सिंह जादौन 401, संध्या कुमारी चतुर्वेदी 236, जीत 165 रिपुदमन सिंह विजयी, पुस्तकालय सचिव राजु कुमावत 517, सुनिता सुवालका 336, जीत 181 राजु कुमावत विजयी हुए।

अन्य सम्बंधित खबरे