It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बच्चा वार्ड में आग लगने की सूचना से हडक़म्प, मौके पर पहुंचे तो निकली मॉकड्रिल - एमजीएच की एमसीएच विंग में लोग घबराए - मॉक ड्रिल का पता लगने पर आई सांस में सांस
By Lokjeewan Daily - 20-12-2024


भीलवाड़ा। महात्मा गांधी चिकित्सालय की एमसीएच विंग के बच्चा वार्ड में गुरुवार शाम आग लगने की सूचना से हडक़म्प मच गया। आनन-फानन में प्रशासन, पुलिस, दमकल, बिजली विभाग, एंबुलेंस आदि मौके पर पहुंचे। अचानक हुई मॉक ड्रिल से अस्पताल में मौजूद सभी लोग सहम गए, लेकिन बाद में जब पता चला कि ये महज एक मॉक ड्रिल थी, तब लोगों की सांस में सांस आई। दरअसल, गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि महात्मा गांधी अस्पताल में आग लग गई। इस सूचना पर पुलिस ने संबंधित विभागों को मौके पर रवाना किया। सूचना पर कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, एएसपी पारस जैन, सहित अन्य पुलिस दल और एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़, दमकल, एंबुलेंस, बिजली विभाग की रेस्पांस टीमें मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली। बाद में पता चला कि यह तो आपातकालिन स्थिति से निबटने के लिए की गई मॉकड्रिल मात्र थी।
कलक्टर मेहता ने व्यवस्थाओं को सराहा
कलक्टर नमित मेहता ने अस्पताल में व्यवस्थाओं को सराहा। मेहता ने बताया कि आपातकालिन परिस्थितियों में बिजली का तंत्र जनरेटर से सुचारु रुप से संचालित हो सकता है या नहीं। साथ ही शॉर्ट सर्किट से या वायर गिरने से कहीं आग लग सकती है तो दमकल समय पर पहुंचती है या नहीं। मैनेजमेंट की टीम, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी समय पर पहुंच कर जो आपातकालिन स्थिति को संभाल सके और मरीजों को शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस कितने समय में उपलब्ध हो पाती है, मरीजों को शिफ्ट करना है तो कहां शिफ्ट करना पड़ेगा, कौनसे दरवाजे से निकालना पड़ेगा इन सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए यह मॉकड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल में जो रिस्पांस टीम है, उनसे जुड़े सभी लोग मुश्तैदी के साथ मौके पर पहुंच गए।  एसपी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि रेस्पॉन्स टाइम को जांचने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था, फिलहाल दिन में मॉकड्रिल की गई, अब अचानक रात के समय भी जांच की जा सकती है, जिससे कर्मचारियों की तत्परता की हकीकत पता चल पाएगी।

अन्य सम्बंधित खबरे