It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भीलवाड़ा पुलिस के दो कांस्टेबलों की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार 50 हजार रुपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 21-12-2024

भीलवाड़ा। जिले में तीन साल पहले डोडा-चूरा तस्करी की सूचना पर नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम में शामिल कोटड़ी व रायला थाने के दो कांस्टेबलों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार रामनिवास बिश्नौई को शाहपुरा जिला पुलिस ने जयपुर से दबोच कर लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। खास बात यह है कि पुलिस पिछले छह माह से लगातार आरोपित के संदिग्ध मोबाइल नंबर पर नजर बनाये हुये थी और करीब 500 मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकालने के बाद आरोपित तक पहुंची।शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में आरोपित की गिरफ्तारी का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल 2021 की रात 10.31 बजे कोटड़ी पुलिस को दो पिकअप व दो स्कॉर्पियो में डोडाज्चूरा तस्करी की सूचना मिली। इस पर तत्कालीन थाना प्रभारी नंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नंदराय-कोटड़ी बाईपास व मंशा रोड पर अलग-अलग नाकाबंदी की। इस दौरान नंदराय की ओर से आई काले रंग की स्कॉर्पियो के पीछे एक पिकअप भी आई, जो पुलिस जीप को देखकर रुक गई। पुलिस जाब्ता पूछताछ करने गाड़ी के पास गया तो स्कॉर्पियो और पिकअप के चालकों ने पुलिस जाब्ते को मारने के लिए गाडिय़ां उपर चढ़ाने का प्रयास किया। जाब्ते ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई। स्कॉर्पियों व पिकअप कोटडी बाईपास रोड से मंशा की तरफ भाग गई। इसी दौरान उसके पीछे पीछे एक और स्कार्पियों व एक पीकअप और आ गई । तेज गति से आते वाहनों को देखकर थाना प्रभारी व जाब्ते ने उन्हें रुकवाने का प्रयास किया तो स्कॉर्पियो चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया ओर वापस नंदराय की ओर घूमा ली। इस दौरान कांस्टेबल औंकार रायका ने स्कॉर्पियो पर डंडा मारा, जिससे कांच टूट गया। स्कॉर्पियो में चालक के अलावा दो ओर लोग बैठे थे, जिनके पास हथियार थे। स्कॉर्पियो में बैठे लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी, जिससे एक गोली कांस्टेबल औंकार को लगी, जिससे वह वहीं गिर गया। बदमाश फायरिंग करते हुये वाहनों को नंदराय की तरफ भगा ले गये। कांस्टेबल औंकार को पहले कोटड़ी व बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उधर, यहां से भागे तस्करों ने देवखेड़ा गांव में डोडा-चूरा भरे कट्टों को राजू खारोल के बाड़े में खाली कर दिया और फरार हो गये।इस घटना के बाद जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी के दौरान दस-ग्यारह अप्रैल की रात इन्हीं बदमाशों ने रायला क्षेत्र के लिरडियाखेड़ा में नाकाबंदी कर रही रायला थाने की पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल पवन कुमार की गोली कर हत्या कर दी। इसी क्षेत्र में डोडा-चूरा भरी एक गाड़ी छोडक़र तस्कर स्कॉर्पियो से फरार हो गये। दोनों कांस्टेबलों की हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत कोटड़ी व रायला पुलिस ने प्रकरण दर्ज किये गये। आस-पास के जिलों में नाकाबंदी करवाई गई। इसके चलते बदमाश डूंगरखेड़ा एनिकट में डोडा-चूरा भरी स्कॉर्पियो छोड़ भागे। इस संबंध में राजसमंद जिले के भीम थाने में केस दर्ज किया गया। इन सभी घटनाओं को लेकर दर्ज प्रकरणों की जांच एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य कर रहे हैं। इस मामले में फरार आरोपित जौधपुर जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र के कोसाणा निवासी रामनिवास पुत्र राणाराम बिश्नौई को एएसपी आर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने जयपुर से डिटेन करने के बाद पूछताछ की ओर फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि महानिदेशक पुलिस (अपराध शाखा) के आदेश 25 जून 2021 से 50,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।


इन आरोपितों व सहयोगियों की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

सुनील डूडी पुत्र ओपाराम विश्नोई निवासी मतवालों की ढाणी बालासती, जोधपुर, रामदेव पुत्र सुखराम जाट निवासी कांगटो का वास, डांगियावास, जोधपुर, नेताराम पुत्र पोकरराम विश्नोई निवासी नांदिया प्रभावति, जोधपुर, रामनिवास पुत्र मंगलाराम जाट निवासी अरटिया कला, जोधपुर, पारस पुत्र ओमाराम जाट निवासी-डोलियावास, जोधपुर, रामदीन उर्फ विकास पुत्र धर्माराम जाट निवासी सियागों की ढाणी बुडकिया, जोधपुर,सुनीलराम विश्नोई तत्कालीन कांस्टेबल पुलिस थाना शाहपुरा, भीलवाडा, महेश कुमार तत्कालीन कांस्टेबल नम्बर 1056 थाना पारोली भीलवाडा, तत्कालीन कार्यरत डीएसटी टीम, रवानगी तैनात पुलिस थाना गंगापुर, दिनेश कुमार तत्कालीन कॉनिस्टेबल नम्बर 1105 रिजर्व पुलिस लाईन ग्रामीण जोधपुर, यशवंतसिंह उर्फ बंटी पुत्र पदमसिंह भायल रावणा राजपूत निवासी राजीव गाँधी कॉलोनी रातानाडा, जोधपुर हाल प्लॉट नम्बर 285, कृश्ण मंदिर की चौथी गली, भगत की कोठी, पुलिस थाना शास्त्रीनगर जोधपुर,. पुष्पेन्द्रसिंह पुत्र हेमसिंह गोड निवासी भगत की कोठी, जोधपुर हाल प्लॉट नम्बर 85 सांगरिया विहार, थाना कुडी भगतासनी जोधपुर, रमेश विश्नोई पुत्र जालाराम सारण निवासी भाणियों की ढाणी, जिला पाली हाल प्लॉट नम्बर 144 जनता कॉलोनी, जोधपुर, प्रकाश विश्नोई पुत्र घेवरराम कांवा निवासी भगतासनी, जोधपुर, पाबूराम पुत्र हनुमानाराम जाट निवासी-वाडा भाडवी, जिला जालोर, राजेश विश्नोई उर्फ राजू फौजी पुत्र करनाराम विश्नोई निवासी डोली,जिला बाडमेर,संदीप उर्फ सेठी पुत्र कष्णकुमार विश्नोई निवासी मंगाली सुरतिया, जिला हिसार, हरियाणा सुरेश कुमार पुत्र गणपतराम मांजू निवासी खारा जोधपुर, विक्रम उर्फ विक्की सारण पुत्र खरताराम जाट निवासी सारणों का बास, जिला जोधपुर।

ये थे टीम में शामिल
हनुमान नगर थाने के एएसआई दुर्गालाल, कांस्टेबल रामस्वरुप एएसपी ऑफिस, धोलाराम एसपी ऑफिस, समर्थ आचार्य मुकेश कुमार साइबर सैल शाहपुरा, सोनू मेहता (विशेष योगदान) महिला कांस्टेबल कोतवाली निम्बाहेड़ा चित्तौैडग़ढ़।

अन्य सम्बंधित खबरे