It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
शहीदे आजम के पौत्र यादविन्दर सिंह ने किया अनावरण
क्षेत्र के अगरपुरा गांव में स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह जी का मंदिर में मूर्ति का अनावरण आज रविवार को शहीदे आजम के पौत्र यादविन्दर सिंह के द्वारा किया गया, इस दौरान भारत माता, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारों का जयघोष किया गया । नशा मुक्त युवा भारत आंदोलन के सूत्रधार नारायण भदाला ने बताया कि अगरपुरा गांव रोड़ वाले बालाजी मंदिर पर आजादी की क्रांति के जननायक रहे स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह जी की मंदिर में मूर्ति का अनावरण किया गया । अगरपुरा गांव रोड़ के बालाजी मंदिर के पास में शहीदे आजम भगत सिंह जी के मंदिर में अनके पौत्र यादविन्दर सिंह संधू के द्वारा दोपहर 1:15 बजे मंदिर में मूर्ति का अनावरण किया गया । मंदिर में देशभक्तों के चित्र बनाए गए । शहीद भगत सिंह की मूर्ति ग्रेनाइट के पत्थर से 32 इंच की बनाई गई, ग्रामीणों द्वारा यादविन्दर सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया, 8 ढोलो के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, यादविन्दर सिंह के साथ ही उनके साथ पहुंची टीम का भी माला पहनाकर स्वागत किया । मंच का संचालन सूरज पारीक द्वारा किया गया । आर्टिस्ट केजी कदम ने खुन से शहीद भगत सिंह का फोटो बनाया । इस दौरान कुमार राकेश, अजय गोड़, नैना जाट, खुशी जाट, प्रेम शंकर, मोहम्मद शाहिद ने देशभक्ति भजनों व गीतों की प्रस्तुतियां दी । इस दौरान यादविन्दर सिंह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह हमारे दिलों में जिंदा है, 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों ने उनको फांसी दी, मृत्यु के साथ उनका संघर्ष हुआ और मृत्यु उनसे हार गई की, कि जब मृत्यु उनके गले में फांसी का फंदा बनाकर पहुंची, तब तक वह हिंदुस्तानियों के दिलों में बस चुके थे और हमारे दिलों में आ गए और अजर अमर हो गए, साथ ही कहा कि युवाओं को शहीद भगत सिंह जी के आदर्शो को अपने जीवन में उतरने को कहा । कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया । इस दौरान बड़ी संख्या महिला पुरुष व युवक युवतियां मौजूद रही ।।
संस्था सचिव पवन पुरी ने बताया कि
400 युवाओं की टीम ने किया कार्य
स्वतंत्रता सेनानी व क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह जी के मंदिर निर्माण व मूर्ति अनावरण के कार्य को सफल बनाने के लिए 400 युवाओं ने काम किया, 400 युवाओं के 11 दल बनाकर अलग-अलग कार्य का दायित्व दिया, साथ ही उन टीमों के नाम भी देशभक्तों के नाम पर रखा गया, जिसमें चंद्रशेखर आजाद टीम, सुभाष चंद्र बोस टीम, राजगुरु टीम, सुखदेव टीम, रामप्रसाद बिस्मिल टीम, उधम सिंह टीम, लाला लाजपतराय टीम, मंगल पांडे टीम, खुदीराम बोस टीम, अशफाक उल्ला खान टीम व वीर सावरकर टीमें बनाई गई, सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्य को पूरा कर कार्यक्रम को सफल बनाया, टीम के सदस्यों द्वारा यादविन्दर सिंह को भारत माता की तस्वीर भेंट की गई ।।
भगत सिंह की मूर्ति का विश्व रिकॉर्ड एक दिन में 16 भगत सिंह मूर्तिया लगाने का हरियाणा के सिरसा गाँव के पास है , उस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए भीलवाड़ा के युवा टीम ने यादविंदर सिंह ( पौत्र भगत सिंह ) को विस्वाश दिलाया । नारायण भदाला के आह्वान पर 8 गावों के लोगो ने उसी समय भगत सिंह की मूर्ति लगाने के लिए बोल दिया जिसमें नवग्रह आश्रम मोती बोर खेड़ा में हंसराज चौधरी , रूपाहेली में ओम प्रकाश जाट, उदलियास में उदय जी गाडरी, कोटड़ी में शंकर जी जाट, कांदा में युवा तीम द्वारा , कीरतपुरा में नारायण जाट , डूंडी ईराश में साँवर धोल्या , ढोलकिया में युवा टीम द्वारा के नेतृत्व में लगाई जाएगी ।
प्रशीद आर्टिस्ट के जी कदम द्वारा 5 मिनिट में रक्त से लाइव फ़ोटो बनाया गया । जिसमें रक्त नारायण भदाला का लिया गया ।
साथ ही मंदिर निर्माण और कार्यक्रम में सहयोग देने सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया । 18 गावों में गो उपचार केंद्र व गोशाला अपने स्तर पर चलाने वाले गो भक्तों को सम्मानित किया गया ।
इस दोरान हंसराज चौधरी, ओम प्रकाश जाट , भगत सिंह प्रजापत , हंसराज अटारिया, नारायण जाट, सुरेश धाकड़ , रवींद्र जुनेजा सहित गाँव के युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
हलके कोहरे के आगोश में रहा भीलवाड़ा शहर
20-12-2024
मांडना प्रतियोगिता में दिखाया हूनर
18-12-2024
17-12-2024
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52