It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

परमात्मा किसी को भूख नहीं सुना था सुलाता - संत त्रयमबकेश्वर
By Lokjeewan Daily - 23-12-2024

भीलवाड़ा। करपात्री महाराज के परम शिष्य वृंदावन के ब्रह्मचारी संत त्रयम्बकेश्वर महाराज कुंभ यात्रा के निमंत्रण पर एक दिवसीय प्रवास पर रामधाम पहुंचे। धर्म सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति भूखा उठाता जरूर है लेकिन भगवान की कृपा से वह कभी भूखा नहीं सोता। भगवान किसी को भूखा नहीं सुलाते हैं। परमात्मा हमारी हर जरूरत पूरी करते है। व्यक्ति अगर फिर भी संतुष्ट नहीं है, उसकी इच्छाओं का अंत नहीं है तो उसे  आध्यात्मिक के माध्यम से अपने मन को नियंत्रित करना होगा। व्यक्ति को अगर भोजन मिल रहा है और उसकी इच्छा है कि वह सोने की थाली में खाए तो  यह संभव नहीं है। आज हर व्यक्ति पीछे की सोच रहा है पीछे की चिंता करना बंद करें। भगवान सूर्य भी उदय होते समय पीछे की चिंता नहीं करते हैं।  धर्म सभा के दौरान  ओंकारेश्वर स्थित मार्केडय सन्यासी आश्रम के स्वामी प्रणवानंद सरस्वती ने भी श्रीमद् भागवत महापुराण के सप्तम स्कंद के नवम अध्याय  पर प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रश्न नहीं जिसका उत्तर भागवत में ना हो। भागवत के सर को ग्रहण करके व्यक्ति को जीवन जीने की कला और मोक्ष प्राप्ति का तरीका सीखना चाहिए।  संत श्री के मंडली के साथ भीलवाड़ा पहुंचने पर श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट ने सभी का रामधाम परंपरा के तहत अभिनंदन किया।  इस मौक़े पर रजनीकांत आचार्य,  निरंजन शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, गोविंद प्रसाद सोडानी, विजय अग्रवाल ने संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।  ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हेमंत मानसिंहका ने बताया कि संत के प्रवचन 23 दिसंबर को भी सुबह 10 से 11 बजे तक होंगे।  प्रवक्ता गोविंद सोडानी ने बताया कि प्रवचन के अंतिम दिन पौष बड़े का उत्सव भक्तों के सहयोग से होगा। रामधाम गौशाला सहप्रभारी विवेक गोयल ने बताया कि पौष माह में गौशाला में गौवंश को भी नित्य लापसी का भोग गौ भक्तों के सहयोग से लगाया जा रहा है । गौशाला प्रबंधक शंकर कीर ने बताया कि वर्तमान में लगभग 450 गौ वंश का संरक्षण रामधाम ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है । अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मानसिंहका व सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि प्रवचन में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। ट्रस्ट के साप्ताहिक रामायण पाठ प्रभारी शिव प्रकाश लाठी ने बताया कि रविवार को साप्ताहिक रामायण पाठ संजय कॉलोनी स्थित रोकडिया गणेश मंदिर में दोपहर ढाई से शाम 5  बजे तक हुआ । पाठ में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। 

अन्य सम्बंधित खबरे