It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सर्दी की मार, बुजुर्ग बीमार, अस्पताल में नहीं मिल रहा इलाज - एमजीएच में बुजुर्गो को देखने वाला डॉक्टर नदारद - अस्पताल खुलने से पहले पहुंचे बुजुर्ग दोपहर में लौटे घर
By Lokjeewan Daily - 24-12-2024

भीलवाड़ा लोकजीवन । बदलते मौसम में बुजुर्गो को दोहरी मार पड़ रही है। सर्दी से वह बीमार पड़ रहे है और अस्पताल में उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल रहा। बुजुर्गो के इलाज के लिए विशेष इंतजाम कर रखे है लेकिन हाल ऐसे है कि उस अलग कक्ष में डॉक्टर समय पर नहीं बैठ रहे। महात्मा गांधी चिकित्सालय में मंगलवार सुबह ऐसे ही नजारे देखने को मिले। कमरा नम्बर 17 जो की वरिष्ठ नागरिकों के परामर्श के लिए है, उसमें डॉक्टर नहीं बैठे। अस्पताल खुलने के बाद आधा घंटा पर्ची की कतार में लगकर बुजुर्ग चिकित्सक कक्ष में पहुंचे लेकिन वहां 11 बजे बाद तक डॉक्टर नहीं आए। मरीज टकटकी लगाए डॉक्टर का इंतजार करते दिखे। कमरे के बाहर दोपहर तक भीड़ लगी रही।
खांसी, निमोनिया, गले में दर्द, संक्रमण के बढ़ गए मरीज
उधर मौसम के लगातार बदलने से महात्मा गांधी चिकित्सालय में ज्यादातर मरीज खांसी, निमोनिया, गले में दर्द, संक्रमण, जकडऩ, आंख-नाक से पानी आना, अस्थमा, एलर्जी, सांस संबंधी दिक्कतें लेकर पहुंच रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी होने से नाक, कान, गले में तकलीफ के मरीज अधिक आ रहे हैं। इस मौसम में अस्थमा पीडि़त बुजुर्गों को अधिक परेशानी होती है। खानपान का ध्यान रखने के साथ सर्दी से बचाव भी जरूरी है। इस समय तेज सर्दी होने से वायरल संक्रमण, पोस्ट वायरल कफ के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे में गर्म कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकलें। ठंडी चीजों का सेवन नहीं करें,धुल व धुंए से बचाव करें। गर्म व ताजा भोजन का ही सेवन करें। जो लोग बाइक पर चलते हैं उन्हे नाक पर रूमाल या कपड़ा बांधकर हेलमेट का उपयोग करना चाहिए, ताकि ठंडी हवा से नाक में सूजन व अन्य तरह की परेशानी नहीं हो। 
इनका कहना है..
वरिष्ठ नागरिकों को परामर्श देने के लिए नियुक्त डॉ. रीटा सिंह कैंसर रोग की ट्रेनिंग के लिए गए हुए  है। अन्य डॉक्टर की डयूटी लगा रखी है। वह शायद एग्जाम में चले गए होंगे। तत्काल दूसरे डॉक्टर को नियुक्त करते है। वरिष्ठ नागरिकों को समय पर इलाज दिलाना हमारी प्राथमिकता है।
डॉ. अरुण गौड़, अधीक्षक, एमजीएच

अन्य सम्बंधित खबरे