It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । उदयपुर रेंज आईजी राजेश मीणा ने कहा कि पुलिस अधिकारी किसी भी घटना को हल्के में ना लें। तुरंत मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारियां करें, ताकि बड़ा कोई अपराध घटित न हो। मीणा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आयोजित अपराध बैठक में जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि कभी-कभी छोटे अपराध, बड़े अपराध का रूप ले लेते हैं। आईजी ने युवाओं में अवैध हथियारों के बढ़ते चलन को गंभीरता से लेते हुये पुलिस को धरपकड़ के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों के मामले में कार्रवाई को बरामदगी तक न रखें, बल्कि कार्रवाई को अंतिम रुप तक ले जायें और उन लोगों पर भी कार्रवाई करें, जो इन हथियारों का निर्माण कर सप्लाई कर रहें। इसके अलावा हथियार रखने वालों के दोस्त कौन हैं। सोशल मीडिया पर वॉच रखें।आईजी ने महिला अत्याचार के मामलों में भी पुलिस त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये और कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस संवेदनशील रहें और फाइल अच्छे से लिखें ताकि अपराध करने वालों को जमानत न मिले और वे सजा से भी दंडित हो। गैंगवार के मामलों को लेकर आईजी ने बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट सहित सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये। क्राइम मीटिंग करीब दो घंटे चली। इससे पहले आईजी मीणा सुबह साढ़े दस बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने उनकी अगवानी की। क्राइम मीटिंग में एएसपी मुख्यालय पारमल जैन, एएसपी सहाड़ा रोशन लाल के साथ ही शहर सहित जिले के सभी डीएसपी व एसएचओ मौजूद हैं।
हलके कोहरे के आगोश में रहा भीलवाड़ा शहर
20-12-2024
मांडना प्रतियोगिता में दिखाया हूनर
18-12-2024
17-12-2024
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52