It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । बिजौलियां पुलिस ने मध्यप्रदेश के नीमच जिले के दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। स्थायी वारंट के तहत पकड़े गये दोनों नकबजन अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। इन दोनों से पूछताछ में भीलवाड़ा, चित्तौड के साथ ही मध्यप्रदेश में नकबजनी की 46 वारदातें कबूली है। इन वारदातों को इन शातिरों ने अपने गिरोह के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर अंजाम देना कबूल किया है।दरअसल, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसे लेकर एएसपी पारसमल जैन के निकटतम सुपरविजन में बिजौलियां पुलिस की टीम गठित की गई। टीम ने 25 दिसंबर को नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का फोटो मैच ऐप द्वारा किया जा रहा था। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति का रायला थाने में दो प्रकरणों में स्थायी वारंटी होने का पता चला। उसके साथी ने उसे बचाने के लिए प्रयास किये। संज्ञेय अपराध कारित करने की आशंका के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भीलवाड़ा, चित्तौड?ढ़, शाहपुरा जिलों के साथ ही मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में 46 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में मध्यप्रदेश के नीमच जिले के बरडिय़ा निवासी भगतराम पुत्र हरीराम व प्रद्युम उर्फ प्रद्युमन पुत्र रोडीलाल शामिल है। पुलिस ने बताया कि भगतराम के खिलाफ नीमच के मनासा थाने में प्रकरण संख्या 525/2021धारा 323,294,506,34 भादस व प्रद्युम उर्फ प्रद्युमन रायला जिला शाहपुरा के प्रकरण संख्या 80/20 व 83/20 धारा 457, 380 भादस मे वांछित हैं। टीम में बिजौलियां थाना प्रभारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को एएसआई नरेश कुमार, दीवान रामसिंह, कांस्टेबल प्रदीप, रमेश, पुष्पेंद्र, दिनेश, रणजीत, शिवपाल, श्रवण व राकेश ने अंजाम दिया।
भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- पुराने और सूखे पेड़ गिरें . . .
2025-01-01 11:52:57
दूरगामी लाभ का निर्णय है जिलों की समाप्ति का फैसला . . .
2024-12-31 11:55:26
राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर . . .
2024-12-30 15:20:24
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34