It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सुबह छाया रहा कोहरा, दोपहर में धूप खिलने के साथ खिले लोगों के चेहरे, ठंड से राहत
By Lokjeewan Daily - 28-12-2024

- पिछले दो दिनों से बरसात व ठंड से बेहाल थे लोग
- घरों में दुबककर अलाव के सहारे बीता रहे थे समय
भीलवाड़ा लोकजीवन । शहर में लम्बे इंतजार के बाद शनिवार दोपहर सूर्यदेव ने दर्शन दिए। धूप निकलने से साथ ही पिछले दो दिनों से बरसात, गलन व हवा से ठिठुराएं लोगों को काफी राहत मिली। बाजारों में दोपहर बाद काफी रौनक दिखी। बरसात से पिछले दो दिनों से अटके काम लोग शनिवार को पूरा करते नजर आए। उधर सरकारी कार्यालयों में अवकाश के चलते कर्मचारी घर पर ही धूप सेंकते नजर आए। इससे पूर्व शनिवार को सुबह शहरवासियों की कोहरे से मुलाकात हुई।  आठ बजे तक कोहरा इतना घना रहा कि कुछ दूरी पर भी विजिबिलिटी नहीं थी।  कोहरे के कारण मुख्य मार्गों पर आवाजाही कम रही।खास बात ये है कि भीलवाड़ा के तापमान में कोई खास कमी नहीं आई है। शहरी क्षेत्र में कोहरे के बाद भी मौसम विभाग की तापमापी में न्यूनतम तापमान 15 सेल्सियस के आसपास चल रहा है। हालांकि ये पारा शुक्रवार का दर्ज है। शनिवार को इसमें कमी आने की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान भी बीस डिग्री सेल्सियस के आसपास है। ऐसे में दोपहर में कई बार गर्मी भी लगती है।
दो दिन तक बादलों में ओझल रहा सूरज
पिछले दो दिन से तापमान भले ही बीस डिग्री सेल्सियस के पास है लेकिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो रहे थे। गुरुवार व शुक्रवार को भी दिनभर बादल छाए रहे। ऐसे में सर्दी का अहसास ज्यादा रहा। दिनभर बरसात के चलते लोग घरों में दुबके रहे । सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव के पास बैठे नजर आये । वहीं मौसम के बदलने से कई तो सर्दी, जुकाम, बुखार व सिर दर्द की बीमारी की चपेट में आ गये और अस्पतालों में भीड़़ जमा रही । चाय व कचौरी पकौड़ी की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही । बरसात से खासकर पशुओं को खासा परेशानी में देखा गया। वे इधर उधर बचते हुए नजर आये । घरों में दाल बाटी, ढोकला , पकौड़ी बनाई गई। चाय की थडियों और चाट पकौड़ी की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। शनिवार को सुबह से दोपहर में सूर्यदेव ने दर्शन दिए और तेज धूप से लोगों को काफी राहत मिली।  

अन्य सम्बंधित खबरे