It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस व नपा अध्यक्ष को सुनाई खरी-खोटी
भीलवाड़ा लोकजीवन । रायपुर कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने सर्राफा व्यवसायी की दो दुकानों को निशाना बनाते हुए ताला तोडक़र साढ़े 5 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने के आभूषण के साथ नकदी की चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने कई अन्य दुकान व मकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना से सर्राफा व्यवसायियों के साथ ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। सुबह जैसे ही मार्केट के आसपास रहने वाले लोग जागकर घर से बाहर निकले तो उन्होंने अल सुबह एक साथ कई दुकानें खुली देखी तो दंग रह गए। चोरी होने की चर्चा सुन धीरे-धीरे सैकड़ों की तादात में लोग इक_ा हो गए। लोगों ने दुकानों के अंदर बिखरा हुआ सामान देखकर दुकानदारों को फोन से सूचना दी। दुकानों के टूटे ताले एवं शटर खुले हुए देख दुकानदारों के होश उड़ गए। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, ने मौके पर पहुंचें और घटनास्थल का जायजा लिया। सामने आया कि चोर रूप लाल गाडरी, श्याम लाल सोनी की दुकानों से करीब आठ लाख के चांदी और सोने के आभूषण ले गए। दुकानदारों और ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से चोरी का खुलासा किए जाने के साथ ही रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था प्रभावी तरीके से किए जाने की मांग की। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने जल्द ही चोरी की वारदात सुलझाने और गश्त व्यवस्था को लगातार और प्रभावी तरीके से कराने का आश्वासन दिया।
आधा दर्जन नकाबपोशों ने दिया वारदात को अंजाम
मार्केट में एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आधा दर्जन नकाबपोश चोर दिखाई दिए है। सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 12.30 बजे मार्केट में नकाबपोश चोरों का मूवमेंट देखा गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में बार-बार टॉर्च की रोशनी छत के ऊपर बैठे चोरों द्वारा करके सहयोग किए जाने की जानकारी निकलकर सामने आ रही है। सभी चोरों के मुंह कपड़ों से ढके हुए हैं एक चोर की पीठ पर बैग भी टंगा हुआ दिखाई दे रहा है।
गश्त व्यवस्था को करेंगे मजबूत
उधर ग्रामीणों के रोष को देखते हुए थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह ने पुलिस सीसीटीवी फुटेज की टाइमिंग और बदमाशों के हुलिएं के आधार पर जल्द ही चोरों तक पहुंचने और गश्त व्यवस्था को पहले से ज्यादा प्रभावी बनाने और इसके लिए व्यापारियों का भी सहयोग लेने का आश्वासन दिया।
नगरपालिका अध्यक्ष पर बरसे ग्रामीण
ग्रामीणों व व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को खरी खोटी सुनाई। वादात स्थल महावीर ज्वेलर्स पर छीपा पहुंचे तो पुलिस थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह के साथ छीपा को ग्रामवासियों ने खरी-खोटी सुनाई और कहां दो दर्जन से अधिक बड़ी चोरियों होने के बाद भी खुलासा नहीं किया गया है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- पुराने और सूखे पेड़ गिरें . . .
2025-01-01 11:52:57
दूरगामी लाभ का निर्णय है जिलों की समाप्ति का फैसला . . .
2024-12-31 11:55:26
राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर . . .
2024-12-30 15:20:24
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34