It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बीते साल को किया अलविदा, नए साल के जश्र में देर रात तक डूबे युवा
By Lokjeewan Daily - 01-01-2025

- शहर की कई नामचीन होटलों में मनाया जश्र
- गली मौहल्लों में संगीत व अलाव से स्वागत
भीलवाड़ा लोकजीवन । बीते वर्ष 2024 को अलविदा कहने और नए साल 2025 के स्वागत के लिए बीती रात शहर के युवाओं में खासा जोश देखा गया। कड़ाके की ठंड के बीच युवाओं का नए साल का जश्र मनाने की इच्छा कम नहीं हुई। रात 12 बजते ही कई जगहों पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। होटलों में डांस पार्टी समेत कई आयोजन हुए। डीजे की धून पर युवा देर रात तक थिरकते रहे। शहर की कई नामचीन होटलों में नववर्ष के आयोजन हुए।  गली मौहल्लों में सर्दी के बावजूद युवा अलाव जलाकर नये साल की अगवानी करते नजर आये। रात 12 बजते ही आतिशबाजी से शहर गूंज उठा। नववर्ष 2025 की अगवानी को लेकर मंगलवार शाम से ही होटलों में रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गये। कई जगह डीजे की धुन पर नाचगान और बैंड पर युवा युवतियां थिरकते रहे। खाने पीने के साथ ही विभिन्न व्यवस्थाएं भी होटलों में की गई जबकि कई फार्म हाउसों पर रंगारंग कार्यक्रम हुए है। बार में भी देर रात महफिल सजती रही। गली मौहल्लों में युवा तेज संगीत पर अलाव जलाकर कई जगह थिरकते नजर आये जबकि सर्दी के चलते अधिकांश घरों में टीवी पर रंगारंग कार्यक्रम रजाईयों में दुबके देखते रहे।
घरों में बन रहे है विभिन्न व्यंजन
नववर्ष पर आज घरों में गाजर का हलवा और विभिन्न व्यजंन बनाए जा रहे है जबकि कुछ फार्म हाउसों और होटलों में नववर्ष पर सूरण की सब्जी, दालबाटी चूरमा और गाजर के हलवे के साथ ही अन्य व्यंजन परोसे जा रहे है। कई फार्म हाउसों और होटलों में नॉनवेज का भी तडक़ा लग रहा है।
पुलिस करती रही गश्त, शांति से बीती रात
नववर्ष को लेकर पुलिस भी लगातार गश्त करती रही और कई वाहनों की भी जांच पड़ताल की गई है। पुलिस ने पहले ही चेता दिया था कि शराब पीकर वाहन पीने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। इसी के चलते कई जगह वाहन चालकों की जांच भी की गई। खास बात यह रही की इस बार 31 दिसंबर की रात शांतिपूर्वक बीती। कोई बड़ी घटना नहीं हुई। 

अन्य सम्बंधित खबरे